यूपी के इस जिले में फ्लाईओवर प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जाम की समस्या से निजात

यूपी के इस जिले में फ्लाईओवर प्रस्ताव को मिली मंजूरी, जाम की समस्या से निजात
Uttar Pradesh News

यूपी में डिजिटल सड़क कनेक्टिविटी में तेजी से प्रगति की जा रही है प्रदेश के विभिन्न जिलों में सरकार की योजनाएं कई इलाकों तक कनेक्ट करने के लिए सुनिश्चित किया गया है राज्यों के निजी और सार्वजनिक पहलुओं से कई स्थानों को व्यापक लाभ मिल पाएगा. जिसका उद्देश्य भविष्य की तकनीकी क्षमता को स्थापित किया जा रहा है. 

जल्द प्रारंभ किया जाएगा निर्माण

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण वातावरण बनाया जा रहा है जिसमें बताया गया है कि कैंट में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए कमांड अस्पताल से बांग्ला बाजार चौराहे तक करीब करीब 3 किलोमीटर एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जाएगा. इस निर्माण कार्य में कुल बजट 575.6 करोड रुपए की धनराशि के लागत से निर्माण करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों में खुलेंगे विश्वविद्यालय, मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट

इससे पुल से कमांड अस्पताल से पुरानी जेल मार्ग होते हुए अब एयरपोर्ट का आवागमन आसान हो जाएगा. इस दौरान एलिवेटेड फ्लाईओवर कमांड अस्पताल से प्रारंभ होगा इससे कटाई पुल और फ्लाईओवर से आने जाने वाले वाहन गुजर पाएंगे. अब इस पुल के प्रस्तावित निर्माण रूट कमांड अस्पताल, कुंवर जगदीश चौराहा पुरानी जेल मार्ग होते हुए बंगला बाजार चौराहा पर उतरने की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी में यह रास्ता होगा बंद, पुल पर होगा काम

फ्लाईओवर प्रस्ताव की मिली मंजूरी

कैंट में कमांड अस्पताल के सामने पुरानी जेल मार्ग होते हुए एयरपोर्ट की तरफ जाते हुए वाहन चालक को जबरदस्त जाम की मस्ककत को झेलना पड़ता है इसलिए आम जन की इस समस्या को  खत्म करने के लिए रक्षा मंत्री और सांसद राजनाथ सिंह ने कैंट में एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी परिवहन निगम ने लिया बड़ा फैसला, देर से आने पर कटेगी सैलरी

इसके बाद सेतु निगम में इसका प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. अब शासन से इस फ्लाईओवर की कार्य योजना में शामिल करने की मंजूरी मिलते ही सेतु निगम की कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी सेतु निगम के लिए कमांड अस्पताल के सामने ही एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाना चुनौती पूर्ण बन चुका है. अब इसका कारण यह है कि फ्लावर का जितना हिस्सा कैंट की जमीन पर बनाया जाएगा उसकी जमीन सेना से मिलना आसान नहीं हो पाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में निर्माण हो रहे एलिवेटेड सड़क से रिंग रोड पहुंचना होगा आसान, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

On