यूपी में निर्माण हो रहे एलिवेटेड सड़क से रिंग रोड पहुंचना होगा आसान, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

यूपी में निर्माण हो रहे एलिवेटेड सड़क से रिंग रोड पहुंचना होगा आसान, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
यूपी में निर्माण हो रहे एलिवेटेड सड़क से रिंग रोड पहुंचना होगा आसान, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

उत्तर प्रदेश: बौद्ध धर्म की ऐतिहासिक नगरी सारनाथ में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है. यहां पर आने वाले हजारों देशी-विदेशी पर्यटकों को अब जाम और पतले रास्तों की परेशानी से नहीं गुजरना पड़ेगा. सारनाथ को सीधे रिंग रोड से जोड़ने के लिए अब एक नई एलिवेटेड फोरलेन सड़क निर्माण किया जा रहा है, जिससे यात्रा आसानी से पूरी हो सकेगी.

वर्तमान में, सारनाथ से रिंग रोड तक जाने के लिए पर्यटकों को पतले ग्रामीण रास्तों और लगातार लगने वाले जाम से होकर गुजरना पड़ता है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. स्थानीय लोग और प्रशासन दोनों इस समस्या से परेशान हैं. विशेष रूप से जब विदेशी पर्यटकों को भी इन समस्याओं से होकर गुज़रना पड़ता था. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए यह एलिवेटेड रोड प्लान किया गया है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर क्षेत्र में फोरलेन बनेगी यह सड़क, बड़े शहरों में जाना होगा आसान

कहां तक बनेगी ये सड़क?

नई सड़क की शुरुआत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) से होगी. वहां से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वियतनाम मंदिर के पास से होते हुए यह एलिवेटेड रोड सीधे रिंग रोड से जुड़ जाएगी. इस पूरे रूट पर पानी भराव (ताल) की समस्या रहती है, इसलिए सड़क को एलिवेटेड निर्मित कराने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में यह रास्ता होगा बंद, पुल पर होगा काम

निर्माण कार्य की जिम्मेदारी राजकीय सेतु निगम को सौंपी गई है. उन्होंने मिट्टी की स्वायल टेस्टिंग भी पूरी कर ली है और एक प्लांट भी लगा दिया गया है. अब फाइनल डिजाइन का इंतज़ार किया जा रहा है, डिजाइन मिलते ही पाइलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों में खुलेंगे विश्वविद्यालय, मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट

पहले इस प्रोजेक्ट के लिए 261 करोड़ और फिर 290 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था, परंतु बजट ज़्यादा होने के कारण इसे घटाकर 161.35 करोड़ रुपये में मंजूर किया गया है. सरकार ने इसमें से 56.47 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर बिछेगी रेल लाइन?

सारनाथ, जहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था, वहां प्रति दिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. जापान, तिब्बत, कोरिया, वियतनाम और कंबोडिया जैसे देशों के मंदिर यहां मौजूद हैं. पर्यटक यहां पुरातात्विक अवशेष देखने, पूजा-अर्चना करने और ध्यान के लिए आते हैं. नई एलिवेटेड रोड से अब उनकी यात्रा और भी सुगम, तेज़ और सुरक्षित हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी परिवहन निगम ने लिया बड़ा फैसला, देर से आने पर कटेगी सैलरी

सारनाथ से रिंग रोड तक की 11.80 मीटर लंबी फोरलेन एलिवेटेड सड़क को निर्मित कराने का कार्य शुरू होने जा रहा है. अब इससे सारनाथ आने-जाने वाले पर्यटकों को जाम, जलभराव राहत मिलेगी व पर्यटक आरामदायक सफर तय कर सकेंगे. यह उत्तर प्रदेश की दूसरी एलिवेटेड रोड होगी. अप्रैल 2025 में इसका शिलान्यास किया गया था और जुलाई 2027 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

On