गोरखपुर क्षेत्र में फोरलेन बनेगी यह सड़क, बड़े शहरों में जाना होगा आसान

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित कुशीनगर और गोरखपुर के बीच प्रति दिन हजारों लोग यात्रा करते हैं. इस रास्ते पर हमेशा भीड़ बनी रहती है. यह मार्ग एनएच-28 के बाद सबसे ज़्यादा उपयोग किया जाने वाला रास्ता है.
गोरखपुर से पिपराइच तक फोरलेन सड़क का काम पहले ही हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए सांसद विजय कुमार दुबे और विधायक विनय प्रकाश गोड़ ने कप्तानगंज से पिपराइच के मध्य भी सड़क को बेहतर बनाने की मांग उठाई थी. उन्होंने 11 जून को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर चौड़ीकरण की मांग की थी.
इस प्रस्ताव में कहा गया है कि सड़क को फोरलेन की जगह 3 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा. अभी यह सड़क 7 मीटर की है, जिसे बढ़ाकर 10 मीटर किया जाएगा. सड़क को निर्मित कराने के कार्य पर कुल 73 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
अब कप्तानगंज से पिपराइच तक सफर करने वाले लोगों को पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी. सड़क चौड़ी होने से गोरखपुर और कुशीनगर के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी. यूपी-बिहार के सीमावर्ती गांवों के लोग, जो बस्ती, प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, बनारस जैसे बड़े शहरों की यात्रा करते हैं, उन्हें अब यात्रा में कम समय लगेगा व सफर भी अधिक आरामदायक होगा.