UP: 500 करोड़ से बन रही सड़क, किसानों की बढ़ी मुसीबत
-(1).png)
यूपी सरकार नीतिगत और प्रोत्साहन, निजी उद्योगों को सक्रिय भागीदारी ने प्रदेश को स्मार्ट शहर जैसे आयामों पर तेजी से आगे बढ़ाया है इनमें से कई स्तर पर केवल स्वदेशी बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है और वैश्विक स्तर पर प्रति स्पर्धा की क्षमता भी बना रही है. जिसका उद्देश्य स्मार्ट तकनीकी तथा औद्योगिक विकास को लेकर पूरे प्रदेश में जन जागरूकता करना प्राथमिकता है.
निर्माण कार्य में लेट, हो रही समस्या
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सैदपुर फोरलेन सड़क का निर्माण लगभग 500 करोड रुपए की धनराशि से किया जा रहा है जिसमें निर्माण कार्य को बीते हुए 30 जून को पूरा होना था लेकिन अभी भी यह निर्माण कार्य किया जा रहा है इन सब के बीच किसने की फैजियत हो रही है. दरअसल पूरा मामला यह है कि कार्यदाई संस्था द्वारा कई जगह पर पुलिया तोड़कर बनाया जा रहा है सकलडीहा रजवाहे पर भी पुलिया का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया है.

किसानों ने लगाया आरोप किया मांग
इस निर्माण कार्य को लेकर चंदौली से सैदपुर मार्ग होते हुए चोरी कारण से निश्चित रूप से विकास को गति मिल जाएगी लेकिन मार्ग से पढ़ने वाले रजवाहो और माइनरो पर निर्माणाधीन पुलिया किसानों के लिए अभिशाप बन रही है सकलडीहा रजवाहे से संबंध 20 गांव में सिंचाई की समस्या ने किसानों के सर पर समस्या का रेखा खींच दिया है इस दौरान किस आरोप लगा रहे हैं की कार्यदाही संस्था द्वारा मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया की चौड़ाई और ऊंचाई सकरा कर दिए जाने की वजह से पानी की निकासी समुचित ढंग से नहीं हो पा रहा है.
सकलडिया रजवाहा की पुलिया के निर्माण के दौरान लेट होने से पुलिया में लगे सपोर्ट से पानी रख चुका है. निर्माणाधीन पुलिया के समीप सफाई के अभाव में एकत्रित कूड़ा तथा मुसीबत बन पड़ा हुआ है वर्षों से सफाई के अभाव में रजवाहे में पानी का प्रवाह अब कम होने से टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा है कि कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण सकलडीहा रजवाहा से जाने वाला पानी टेल तक नहीं पहुंच पाने के कारण सिंचाई कार्य काफी बाधित हो रहा है. इस दौरान बहरहाल किसानों ने पूरी क्षमता के साथ पानी छोड़े जाने और नेहरो की सिल्ट की सफाई की मांग किया है.