यूपी की बेटी नबीला ने फेडरेशन कप में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

यूपी की बेटी नबीला ने फेडरेशन कप में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
यूपी की बेटी नबीला ने फेडरेशन कप में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) अब खेलों में भी अपनी पहचान बना रहा है. यहां के छात्र और छात्राएं अब किताबों के साथ-साथ खेल के मैदान में भी पूरे जोश के साथ उतर रहे हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. 

हर दिन कुछ नया करने वाले एएमयू के छात्र अब अपने दम पर यूनिवर्सिटी ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश को गर्व महसूस करवा रहे हैं. इसी क्रम में हाल ही में एएमयू की एक छात्रा ने रोलर स्केटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर सबको गर्व करने का मौका दिया.

यह भी पढ़ें: बिजनौर से तबादले के बाद नहीं पहुंचे नई पोस्टिंग पर, अफसर पर की गई बड़ी कार्रवाई

एएमयू की छात्रा नबीला खान ने फेडरेशन कप 2025 रोलर स्केटिंग डर्बी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया. यह प्रतियोगिता बीकानेर, राजस्थान में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर की कई टीमें शामिल थीं. बीएससी बायोकैमिस्ट्री की छात्रा नबीला ने पूल राउंड में तमिलनाडु की टीम को 44-11 से हराने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद फाइनल में उत्तर प्रदेश ने मेजबान राजस्थान को 26-12 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस हाईवे का होगा विस्तार, इन जिलो का होगा लाभ

इस जीत में एएमयू की एक और छात्रा सय्यदा लाइबा अली का नाम भी जुड़ा है, जो हाल ही में दसवीं की परीक्षा पास कर चुकी हैं. वह भी राज्य की विजेता टीम का हिस्सा रहीं. यह विश्वविद्यालय में महिला खेल प्रतिभाओं को मिलने वाले बढ़ते अवसरों का मजबूत संकेत है. नबीला खान को पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर 3 स्वर्ण समेत कुल 5 पदक मिल चुके हैं. उन्होंने 2024 में मोहाली में आयोजित 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में अपने संतुलित और तेज प्रदर्शन के दम पर राज्य टीम में जगह बनाई थी.

यह भी पढ़ें: UP: बसों में महिला सशक्तिकरण की रफ्तार तेज, 15 नई महिला परिचालकों की भर्ती शुरू

खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी नबीला पीछे नहीं हैं. वह अब तक 2 बार नीट परीक्षा पास कर चुकी हैं, जो उनकी मेहनत और लगन का प्रमाण है. नबीला सच में उन छात्रों के लिए मिसाल हैं जो पढ़ाई और खेल दोनों में संतुलन बनाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: बस्ती के शैलेन्द्र कुमार भटिया बने IAS अफसर, जेवर एयरपोर्ट सहित कई परियोजनाओं के रहे नोडल अधिकारी

इस सफलता को लेकर जब विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि एएमयू छात्रों की खेलों में रुचि को पूरी तरह से समझता और सहयोग करता है. यहां समय-समय पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं जिससे छात्रों को अवसर मिले और उनका उत्साह बना रहे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में एलडीए की नीलामी टली, अब नए रेट और मानकों पर होगी बिक्री

नबीला खान की यह उपलब्धि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के साथ पूरे उत्तर प्रदेश और देश के लिए गर्व का विषय है. ऐसे छात्रों की मेहनत और जीत हमें यह यकीन दिलाती है कि जब प्रतिभा को सही मंच और समर्थन मिले, तो वह किसी भी ऊंचाई को छू सकती है. नबीला एएमयू का नाम देशभर में रोशन किया है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी, गोरखपुर रूट पर यात्रियों को झटका, बस किराया हुआ महंगा

On