लखनऊ में एलडीए की नीलामी टली, अब नए रेट और मानकों पर होगी बिक्री

लखनऊ में एलडीए की नीलामी टली, अब नए रेट और मानकों पर होगी बिक्री
Uttar Pradesh News

यूपी में नई भवन निर्माण उपविधि की वजह से संपत्तियों के नीलामी को कई दिनों के लिए स्थगित करवा दिया गया विकास प्राधिकरण अब संबंधित भूखंडों के नए दर तथा निर्माण योग क्षेत्रफल तय करने की योजना बना रहा है जिसमें पंजीकरण खोला जाएगा और नीलामी आयोजित की जाएगी. 

भवन निर्माण उपविधि में प्रमुख बदलाव

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महत्वपूर्ण खबर जनता के बीच आ चुकी है जिसमें बताया गया है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण में संपत्तियों की नीलामी अब रोक दी गई है नई भवन निर्माण उपविधि की वजह से यह निर्णय लिया गया है. अब इस वजह से नए सिरे से संपत्तियों के रेट और निर्माण तय किए जाएंगे. इस दौरान नीलामी की पंजीकरण तिथि का ऐलान जल्द करवा दिया जाएगा जिसमें विभिन्न योजनाओं की संपत्तियों में होटल, हॉस्पिटल, ग्रुप हाउसिंग, मॉल की ई- नीलामी करवाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि नई भवन निर्माण उपविधि की वजह से मंगलवार के दिन होने वाली संपत्तियों की नीलामी लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चार दिन के लिए टाल दिया है. 

यह भी पढ़ें: बस्ती के शैलेन्द्र कुमार भटिया बने IAS अफसर, जेवर एयरपोर्ट सहित कई परियोजनाओं के रहे नोडल अधिकारी

नया भवन निर्माण नियमावली

इस दौरान नए तरीके से संपत्तियों का रेट और निर्माण का क्षेत्रफल तीव्र गति से करने की तैयारी की जा रही है. आगे बताया गया है कि व्यावसायिक और आवासीय भूखंड का ई नीलामी 4 जुलाई से प्रारंभ करने की सूचना दी गई थी लेकिन अब इस पर रोक लगा दिया गया है लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा है कि नया भवन निर्माण उपविधि में काफी बदलाव किया गया है. जिस तरीके से भूखंड को नीलामी में रखा गया है इन सभी निर्माण को लेकर अब फ्लोर एरिया रेशियो बदल जाएगा अब सड़क की चौड़ाई के आधार पर निर्माण का दायरा तथा भू उपयोग बदलेगा. अब ऐसे में रेट भी बदलेगा. जिसे लेकर अब नीलामी प्रस्तावित को संशोधित किया जा रहा है फिर उसके बाद इन नीलामी के लिए पंजीकरण खोल दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी: कांवड़ यात्रा में सुरक्षा चाकचौबंद, AI और ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर

On