यूपी में इस हाईवे का होगा विस्तार, इन जिलो का होगा लाभ

यूपी में इस हाईवे का होगा विस्तार, इन जिलो का होगा लाभ
uttar pradesh news

यूपी में यातायात सुगमता, सुरक्षा आर्थिक गतिविधियों का विस्तार के अंतर्गत विभिन्न जिलों में परिवहन ढांचा महत्वपूर्ण सुधार के दौर से गुजर रहा है. प्रदेश में सड़क चौड़ीकरण और निर्माण कार्यों में इस समय व्यापक तेजी देखने को मिल पा रही है. जिन-जिन स्थानों पर खराब मार्गों की मरम्मत करनी है वहां पर सड़क चौड़ीकरण भी करवाया जाएगा.

स्टेट हाईवे का होगा विस्तार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बदायूं से बिजनौर के लिए अमरोहा से होकर गुजर रहा स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण का निर्माण कार्य जल्दी प्रारंभ किया जाएगा जिसमें यह मार्ग संभल से जोया, अमरोहा और नौगांवा सादात होकर बिजनौर पहुंचता है. इस दौरान जोया से संभल तक एकल मार्ग निश्चित किया गया है यहां वाहनों का आवागमन भी अधिक के और व्यापक है इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग की टीम ने निर्माण खंड अब इस मार्ग का चौड़ीकरण करवाने की तैयारी जोरों शोरों से कर रहा है.

यह भी पढ़ें: बिजनौर से तबादले के बाद नहीं पहुंचे नई पोस्टिंग पर, अफसर पर की गई बड़ी कार्रवाई

अब इसके लिए जोया से संभल तक निरीक्षण किया जा रहा है अब इसके लिए रूट पर सीसीटीवी कैमरे व्यवस्थित किया जा रहे हैं जिसमें वाहनों का आवागमन भी देखा जा रहा है 60 किलोमीटर दूरी के इस रास्ते पर 30 गांव और 3 कस्बे कनेक्ट है. अब इस रास्ते पर चौड़ीकरण का निर्माण कार्य एक दशक पहले करवाया गया था. अब उसके बाद स्टेट हाईवे बेहद व्यस्त हो चुका है वाहनों के आवागमन में भी वृद्धि हुआ है. मार्ग चौड़ीकरण करने की कितनी जरूरत है इसका आकलन अब करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने जो यार संभल मार्ग पर असगरीपुरी गांव में सीसीटीवी से व्यवस्थित किया गया है.

यह भी पढ़ें: UP: बसों में महिला सशक्तिकरण की रफ्तार तेज, 15 नई महिला परिचालकों की भर्ती शुरू

आवागमन के दौरान घटे का समय

इस निर्माण कार्ड के दौरान 5.5 मी इस रास्ते को चौड़ा किया जाएगा इसे 7 मी कराया जाना प्रस्तावित हो चुका है एक सप्ताह तक वाहनों की गणना की जाएगी जिसके लिए कर्मियों की तैनाती की जा रही है इस दौरान संभल चौराहे से गांव मातीपुर तक चौड़ीकरण होना सुनिश्चित है गणना पूरी होने के बाद चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भी भेज दिया गया है स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण के मामले में जिले में अमरोहा से कैलसा मार्ग का भी सर्वे तीव्र गति से कराया जा रहा है जिसमें मार्ग को 7 मीटर चौड़ा किया जाएगा जिसे 10 मी कराया जाना प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें: UP: 86 साल की महिला को ₹47,765 का बिजली चोरी नोटिस, इंसाफ की गुहार

इसके लिए अमरोहा से कैलसा होते हुए पाकबड़ा को जाने वाला मार्ग पर भी उमरपुर चौराहा में एक सप्ताह के लिए कैमरे व्यवस्थित किए गए थे.  मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि दोनों मार्गों पर वहां की गणना के बाद कितने चौड़ीकरण की आवश्यकता पड़ेगी इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा अमरोहा कैलसा मार्ग का सर्वे पूर्ण रूप से हो चुका है जबकि जोया और संभल स्टेट हाईवे का सर्वे प्रारंभ हो गया है. इस निर्माण कार्य के बाद स्थानीय और आसपास के इलाकों को काफी हद तक फायदा पहुंच पाएगा निर्माण कार्य को लेकर सभी अधिकारी और निर्माण एजेंसियां बड़ी सतर्कता पूर्वक से कार्य को किया जा रहा है जिसे वर्तमान और भविष्य में किस भी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो.

यह भी पढ़ें: नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक से मिलेगी राहत, नए एक्सप्रेसवे का प्लान तैयार!

On