UP: 86 साल की महिला को ₹47,765 का बिजली चोरी नोटिस, इंसाफ की गुहार
-(1).png)
यूपी में बिजली विभाग के अधिकारियों पर एक बार फिर से सवाल उठाए जाने का मामला सामने आया है पहले भी बिजली विभाग के खिलाफ कई बार कंप्लेन दर्ज किया जा चुका है अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर बिजली विभाग भ्रष्टाचार की भेंट पर क्यों चढ़ रहा है.
कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार और वसूली का आरोप
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बिजली का मामला इस शहर में चर्चा का विषय बन चुका है आए दिन बिजली की तमाम समस्याओं को लेकर सुर्खियों में बधा रहता है. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि 86 साल की बुजुर्ग विधवा महिला के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है आरोप यह लगाया गया है कि बुजुर्ग महिला कटिया डालकर उसी के माध्यम से कई दिनों तक बिजली चोरी करती थी.
इस संदर्भ को लेकर बुजुर्ग महिला ने जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज करके न्याय की गुहार लगाई है यह पूरा मामला 25 अप्रैल से 25 जुलाई 2024 की बताई जा रही है यह मामला किला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. अब इस कड़ी में तमाम उपभोक्ता बिजली विभाग की शिकायत करते हुए तमाम प्रतिक्रिया व्यक्ति की जा रही है.
जांच के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
अगर पूरे यूपी की बात करें तो बिजली विभाग के कर्मचारी चेकिंग के नाम पर गांव में पहुंचते हैं और केवल जोड़ने के बहाने उपभोक्ताओं से अवैध वसूली भी करना प्रारंभ कर दिया है विरोध करने पर कर्मचारी उनके साथ दुर्व्यवहार भी करते हैं आरोप यह है की शिकायतकर्ता की जब को भी ढीली करने में बिजली विभाग के तमाम कर्मचारियों का हाथ होता है.
आगे बताया गया है कि इन सभी मामलों में पुलिस केस भी दर्ज किया गया है कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप भी मच चुका है पुलिस डिपार्टमेंट का कहना की जांच के दौरान सामने आने वाले तत्वों के आधार पर आगे की निर्णायक फैसला लिया जाएगा तमाम इलाकों में इस घटना की चर्चा जोरों और शोरों पर है और लोग विभाग की कार्यशाली पर सवाल उठा रहे हैं.