बिजनौर से तबादले के बाद नहीं पहुंचे नई पोस्टिंग पर, अफसर पर की गई बड़ी कार्रवाई

बिजनौर से तबादले के बाद नहीं पहुंचे नई पोस्टिंग पर, अफसर पर की गई बड़ी कार्रवाई
बिजनौर से तबादले के बाद नहीं पहुंचे नई पोस्टिंग पर, अफसर पर की गई बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में नौकरी अनुशासन को लेकर योगी सरकार ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. सरकार की तरफ से निश्चित नियमों और निर्देशों का पालन न करने वाले अफसरों पर अब नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में एक मामला सामने आया है बिजनौर से, जहां एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

यूपी में स्थित बिजनौर जिले में वित्त और राजस्व विभाग के एडीएम (ADM FR) के पद पर तैनात अरविंद कुमार सिंह का तबादला 30 मई को देवरिया कर दिया गया था. ये आदेश नियुक्ति विभाग की तरफ से जारी किए गए थे, परंतु अफसर ने आदेश अनुसार कार्य नहीं किया. तबादला आदेश के बावजूद अरविंद सिंह ने देवरिया में जॉइन नहीं किया और अपनी पुरानी पोस्टिंग पर ही बने रहे.

यह भी पढ़ें: UP: बसों में महिला सशक्तिकरण की रफ्तार तेज, 15 नई महिला परिचालकों की भर्ती शुरू

अरविंद सिंह 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं और पिछले 3 सालों से बिजनौर में एडीएम (एफआर) के तौर पर सेवाएं दे रहे थे. परंतु उनके व्यवहार को लेकर सरकार में नाराजगी देखी गई. महीनों तक उन्होंने नया कार्यभार ग्रहण नहीं किया और देवरिया नहीं पहुंचे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: दुबई जाने वाली फ्लाइट 8 घंटे लेट, एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा

इस मामले की जानकारी धीरे-धीरे सरकार तक पहुंची और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इसकी सूचना दी गई. मुख्यमंत्री ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए.

यह भी पढ़ें: LDA का बड़ा एक्शन! काकोरी में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, एक कमर्शियल बिल्डिंग सील

आदेश का पालन न करने पर अफसर निलंबित

यह ध्यान देने योग्य है कि 30 मई को राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया था. कुल 10 अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारियाँ दी गई थीं. इसी सूची में अरविंद सिंह का नाम भी था, जिनकी जगह अब कन्या सिंह को देवरिया में तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी: कांवड़ यात्रा में सुरक्षा चाकचौबंद, AI और ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मंगलवार को नियुक्ति विभाग ने एडीएम एफआर अरविंद सिंह को निलंबित कर दिया. उनका यह निलंबन, तबादला आदेश को न मानने और नई पोस्टिंग पर समय से कार्यभार न संभालने के कारण हुआ है.

यह भी पढ़ें: UP में बना रिकॉर्ड! 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में एक दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधे रोपे गए

On