LDA का बड़ा एक्शन! काकोरी में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, एक कमर्शियल बिल्डिंग सील
-(1).png)
यूपी में राज्य सरकार द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ कार्रवाई स्थिर और निर्णायक प्रवर्तन का प्रतीक माना जा रहा है. जिसमें कोर्ट आदेश का कड़ाई से पालक और भूमि विकास को नियंत्रित रखने में ठोस कदम माना जा रहा है कुछ इलाकों में निर्माण कार्य फिर प्रारंभ होने से तथा लीक संभावना जो निगरानी की कमी दर्शाती है. जिसमें अधिकांश कार्रवाई में स्थानीय जनता का समर्थन भी प्राप्त हो चुका है.
प्लाटिंग पर बुलडोजर, कोर्ट के आदेश का पालन
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण लगातार आए दिन गति ले चुका है हर दिन कहीं ना कहीं अवैध निर्माण धड़ल्ले से किया जा रही है मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया है इस जागरूकता अभियान में काकोरी में तीन अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है.
इस दौरान एक अवैध व्यावसायिक निर्माण भी सील करवा दिया गया है लखनऊ विकास प्राधिकरण जोन 3 तथा 4 में हुई सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें मानकों के विपरीत यह अवैध निर्माण छुपे रास्ते से धड़ल्ले से करवाया जा रहा था. जब लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम को यह पूरी बात पता चली तब उन्होंने बड़ी कार्रवाई की जिसको लेकर आसपास में चर्चा का विषय बन गया इस कार्रवाई को देखते हुए अन्य लोग भी अवैध निर्माण पर जड़ से सफाई खुद कर रहे हैं.
ग्रामीणों से मिली प्रतिक्रियाएं, जानिए क्या
काकोरी में बिना अनुमति के विकसित की जा रही तीन अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से तत्काल ध्वस्त किया गया. एक जांच के मुताबिक पता चला है कि कुछ सील की गई इमारत में बिना रोक टोक के अवैध निर्माण फिर प्रारंभ हो गया है जिसमें बताया जा रहा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के कुछ अधिकारी की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है जिससे यह निर्माण प्रारंभ होकर तीव्र गति ले रही है.
स्थानीय लोगों का भी आरोप है कुछ बिल्डर द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी लेन-देन कर सील की गई इमारत में दिन-रात निर्माण कार्य लगातार किया जा रहा है इसके साथ-साथ यह भी जानकारी मिली है की दुकान खुले आम संचालित की जा रही है. आगे बताया गया है कि नियम लोचसील ढंग से लागू हो रहा है जिसमें अवैध रूप से निर्माण को भी बढ़ावा मिल रहा है तथा वास्तव में सख्ती नहीं दिखाई जा रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की पूरी टीम इस मार्ग से गुजरती है तो इन अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करती है.