वाराणसी, गोरखपुर रूट पर यात्रियों को झटका, बस किराया हुआ महंगा
.jpg)
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अब यात्रा करने के लिए अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी होगी. सावन का महीना शुरू होते ही रोडवेज बसों में यात्रा करना पहले से महंगा हो गया है.
सावन के पहले दिन 11 जुलाई, शुक्रवार से ही इस रूट पर संचालित होने वाली रोडवेज बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. कांवड़ यात्रा की भीड़ और शास्त्री पुल के बंद होने के कारण बसों को अब लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है. इससे डीजल की खपत बढ़ गई है और सफर में समय भी अधिक लग रहा है.
.jpg)
बसों को निश्चित दूरी से अधिक चलाना पड़ रहा है, जिससे परिवहन विभाग ने यात्रियों से ही इसका बोझ साझा करने का निर्णय लिया है. अब ये बसें वैकल्पिक रूट से होकर जा रही हैं, जहां ट्रैफिक भी अधिक है और समय भी अधिक लग रहा है.
कितना बढ़ेगा किराया?
यूपी में स्थित प्रयागराज से वाराणसी और गोरखपुर जाने वाली रोडवेज बसों का किराया 12 से 28 रुपये तक बढ़ा दिया गया है. यह नया किराया सावन महीने भर लागू रहेगा. यानी 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक या फैसला लागू रहेगा. ऐसे में यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है.