UP में बिजली गई, मंत्री बोले 'जय श्री राम': वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव का तीखा तंज
अखिलेश का तंज: बिजली गई तो मंत्री बोले 'जय श्री राम'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से जब जनता बिजली की समस्या और अन्य स्थानीय मुद्दों पर सवाल करती है, तो विधायक साहब कोई जवाब देने के बजाय "जय श्री राम" का नारा लगाते हुए गाड़ी में बैठ जाते हैं और वहां से रवाना हो जाते हैं। यह वीडियो देखने वालों के लिए जितना चौंकाने वाला है, उतना ही सोशल मीडिया पर मज़ाक और व्यंग्य का विषय भी बन गया है।
जब जनता विरोध करती है तो भाजपाइयों को कोई जवाब देते नहीं बनता, सबकी बत्ती गुल हो जाती है। pic.twitter.com/E85LC8jFlJ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 12, 2025
">
जब जनता विरोध करती है तो भाजपाइयों को कोई जवाब देते नहीं बनता, सबकी बत्ती गुल हो जाती है। pic.twitter.com/E85LC8jFlJ — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 12, 2025
इस वायरल वीडियो के बाद उत्तर प्रदेश के एक स्थानीय कंटेंट क्रिएटर मिश्रा जी नामक हैंडल से एक पैरोडी वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें हूबहू यही सीन रीक्रिएट किया गया है। वीडियो में मिश्रा जी भी भाजपा विधायक की तरह जनता के सवालों पर "जय श्री राम" का नारा लगाते हैं और चुपचाप गाड़ी में बैठकर निकल लेते हैं।
अखिलेश यादव का ट्वीट बना चर्चा का केंद्र
इस वायरल वीडियो पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पैरोडी वीडियो को अपने एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, जब जनता विरोध करती है तो भाजपाइयों को कोई जवाब देते नहीं बनता, सबकी बत्ती गुल हो जाती है।अखिलेश का यह ट्वीट खूब शेयर किया जा रहा है और भाजपा पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर विपक्षी समर्थक यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बत्ती गुल राजनीति
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर "बत्ती गुल राजनीति", जय श्री राम और सवाल, जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। विपक्ष जहां इसे भाजपा की जवाबदेही से भागने की नीति बता रहा है, वहीं भाजपा समर्थकों का तर्क है कि धार्मिक नारे लगाने में कोई बुराई नहीं है।
बिजली संकट पर फिर गरमाई राजनीति
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बिजली कटौती की खबरें सामने आ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी खराब हैं। जनता अब खुलकर नेताओं से सवाल पूछ रही है और कई बार ऐसे सवालों से नेता असहज हो रहे हैं।