यूपी के इन जिलों में एक ही जगह हो सकेगी प्राइमरी से यूनिवर्सिटी तक की पढ़ाई, योगी सरकार ला रही ये शानदार योजना

UP Education News:

यूपी के इन जिलों में एक ही जगह हो सकेगी प्राइमरी से यूनिवर्सिटी तक की पढ़ाई, योगी सरकार ला रही ये शानदार योजना
up education

UP Education News: एजुकेशन के क्षेत्र उत्तर प्रदेश नए आयाम लिखने को तैयार है. अब यहां एक ही जगह पर प्री.प्राइमरी से लेकर यूनिवर्सिटी तक की पढ़ाई स्टूडेंट कर पाएंगे. स्पेशल एजुकेशन जोन को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के मुताबिक उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति-2024 तैयार में कई तरह के प्रोत्साहन की व्यवस्था है. नीति के तहत निजी व विदेशी संस्थानों को प्रदेश में अपना कैंपस खोलने पर कई तरह की छूट दी जाएंगी. लखनऊ में मोहान रोड पर 785 एकड़ में यह स्थापित किया जाएगा. यहां 173 एकड़ जमीन पर कार्य भी शुरू हो चुका है.  

प्रदेश में अब लखनऊ सहित छह जिलों में स्पेशल एजुकेशन जोन  बनाया जाएगा. इन एसईजेड में एक ही जगह पर प्री-प्राइमरी से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की शिक्षा मिल सकेगी. प्रत्येक एसईजेड में आठ-आठ निजी विश्वविद्यालय व अन्य संस्थान खोले जाएंगे. ऐसे में कुल 40 नई यूनिवर्सिटी खुल सकेंगी. यूपी में विद्यार्थियों को प्रदेश में ही उच्चकोटि की शिक्षा दिलाने के लिए यह पहल की जा रही है. अभी 47 ऐसे जिले हैं जहां एक भी सरकारी व निजी विश्वविद्यालय नहीं है. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) रैंकिंग के टाप 50 विश्वविद्यालय और विदेशी विश्वविद्यालय यूपी में अपना कैंपस खोलेंगे. उन्हें जमीन व स्टांप शुल्क में छूट दी जाएगी. इन्हें कई अन्य तरह की भी छूट दी जाएगी. यूपी के छात्रों को प्रदेश में ही बेहतर शिक्षा हासिल करने के विकल्प मिल सकेगा. उन्हें मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग के साथ-साथ अन्य रोजगारपरक कोर्सेज में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में चकबंदी अधिकारी और लेखपाल पर योगी सरकार का एक्शन

विश्वविद्यालय की जमीन कृषि विभाग उपलब्ध कराए
वहीं अयोध्या में आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की जमीन कृषि विभाग उपलब्ध कराएगा. आगरा में आरबीएस कालेज की खाली भूमि का उपयोग एसईजेड स्थापित करने में किया जाएगा. गौतमबुद्ध नगर में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की जमीन का उपयोग किया जाएगा. वहीं गोरखपुर और बुंदेलखंड में एसईजेड के लिए जमीन को चिह्नित किए जाने का कार्य चल रहा है. बुंदेलखंड में झांसी या बांदा में से किसी एक जिले में यह स्थापित होगा. खासकर आकांक्षात्मक जिलों में विशेष रूप से बेहतर शिक्षा दी जा सकेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बना अस्थायी बस अड्डा, इन जिलों के लिए यहाँ से मिलेगी बस

प्रत्येक मंडल में एक विश्वविद्यालय स्थापित करने के बाद अब एक जिला एक यूनिवर्सिटी का लक्ष्य तय किया गया है. लखनऊ की ही तर्ज पर जिन अन्य जिलों में एसईजेड स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है उनमें अयोध्या, गोरखपुर, आगरा, गौतमबुद्ध नगर के अलावा बुंदेलखंड के किसी एक जनपद में इसे स्थापित किया जाएगा. इसमें झांसी या चित्रकूट में से कोई एक जिला चुना जाएगा.

यह भी पढ़ें: UPSRTC का बड़ा फैसला इन लोगों को किराए में मिलेगी छूट

On

ताजा खबरें

यूपी में सेतु निर्माण को मिली रफ्तार, 61 ब्रिज लगभग तैयार, 93 पर काम जारी
अब पहचान छिपानी नहीं, बताने पर गर्व है, आज़मगढ़ में बोले CM योगी, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का किया ज़िक्र
यूपी के इन जिलों में पिछले कुछ घंटों में लगातार बारिश, इस दिन आएगा मानसून
यूपी के कई जिलों में शुरू हुई बिजली निजीकरण की प्रक्रिया, धरना प्रदर्शन और विरोध शुरू
Bajaj Auto से लेकर Inox Wind तक, आज डिविडेंड, मर्जर और स्टॉक स्प्लिट पर बाजार की नजर
जल्द शुरू होने जा रहा है यूपी का यह एक्स्प्रेस-वे जाने कितना देना होगा टोल
यूपी में चकबंदी अधिकारी और लेखपाल पर योगी सरकार का एक्शन
यूपी के इस ओवरब्रिज को लेकर अपडेट, 5 लाख से ज्यादे लोगों की बढ़ी परेशानी
बुढ़ापे की पेंशन की चिंता को कहें अलविदा! जानिए वो 'ATM' प्लान, जो बना देगा आपकी जिंदगी को हमेशा के लिए आरामदायक!
एक छोटी सी भूल और छूट जाएगा ₹10 लाख का बीमा कवर! जानिए क्यों आधे लोग ट्रेन टिकट बुकिंग में करते हैं ये बड़ी गलती