यूपी के इन जिलों में एक ही जगह हो सकेगी प्राइमरी से यूनिवर्सिटी तक की पढ़ाई, योगी सरकार ला रही ये शानदार योजना
UP Education News:
UP Education News: एजुकेशन के क्षेत्र उत्तर प्रदेश नए आयाम लिखने को तैयार है. अब यहां एक ही जगह पर प्री.प्राइमरी से लेकर यूनिवर्सिटी तक की पढ़ाई स्टूडेंट कर पाएंगे. स्पेशल एजुकेशन जोन को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के मुताबिक उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति-2024 तैयार में कई तरह के प्रोत्साहन की व्यवस्था है. नीति के तहत निजी व विदेशी संस्थानों को प्रदेश में अपना कैंपस खोलने पर कई तरह की छूट दी जाएंगी. लखनऊ में मोहान रोड पर 785 एकड़ में यह स्थापित किया जाएगा. यहां 173 एकड़ जमीन पर कार्य भी शुरू हो चुका है.
विश्वविद्यालय की जमीन कृषि विभाग उपलब्ध कराए
वहीं अयोध्या में आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की जमीन कृषि विभाग उपलब्ध कराएगा. आगरा में आरबीएस कालेज की खाली भूमि का उपयोग एसईजेड स्थापित करने में किया जाएगा. गौतमबुद्ध नगर में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की जमीन का उपयोग किया जाएगा. वहीं गोरखपुर और बुंदेलखंड में एसईजेड के लिए जमीन को चिह्नित किए जाने का कार्य चल रहा है. बुंदेलखंड में झांसी या बांदा में से किसी एक जिले में यह स्थापित होगा. खासकर आकांक्षात्मक जिलों में विशेष रूप से बेहतर शिक्षा दी जा सकेगी.
प्रत्येक मंडल में एक विश्वविद्यालय स्थापित करने के बाद अब एक जिला एक यूनिवर्सिटी का लक्ष्य तय किया गया है. लखनऊ की ही तर्ज पर जिन अन्य जिलों में एसईजेड स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है उनमें अयोध्या, गोरखपुर, आगरा, गौतमबुद्ध नगर के अलावा बुंदेलखंड के किसी एक जनपद में इसे स्थापित किया जाएगा. इसमें झांसी या चित्रकूट में से कोई एक जिला चुना जाएगा.