यूपी के इन जिलों में एक ही जगह हो सकेगी प्राइमरी से यूनिवर्सिटी तक की पढ़ाई, योगी सरकार ला रही ये शानदार योजना
UP Education News:
Leading Hindi News Website
On
UP Education News: एजुकेशन के क्षेत्र उत्तर प्रदेश नए आयाम लिखने को तैयार है. अब यहां एक ही जगह पर प्री.प्राइमरी से लेकर यूनिवर्सिटी तक की पढ़ाई स्टूडेंट कर पाएंगे. स्पेशल एजुकेशन जोन को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के मुताबिक उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति-2024 तैयार में कई तरह के प्रोत्साहन की व्यवस्था है. नीति के तहत निजी व विदेशी संस्थानों को प्रदेश में अपना कैंपस खोलने पर कई तरह की छूट दी जाएंगी. लखनऊ में मोहान रोड पर 785 एकड़ में यह स्थापित किया जाएगा. यहां 173 एकड़ जमीन पर कार्य भी शुरू हो चुका है.
close in 10 seconds