यूपी के इस जिले में होगा इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण

यूपी के इस जिले में होगा इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण
Uttar Pradesh News

यूपी में योजनाओं को लेकर अगले कई वर्षों में मार्ग की डिजाइन चौड़ाई और संरचनात्मक स्थिति में अब सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें धार्मिक यात्रियों और स्थानीय व्यापारियों को व्यापक स्तर से लाभ पहुंचेगा. भारी ट्रैफिक दवा को देखते हुए शहरों में यातायात सुगमता सुनिश्चित किया जा रहा है. जाम की समस्या को कम करना और यातायात प्रभाह में अब सुधार आएगा. जिसमें धार्मिक पर्यटन को सहूलियत मिलेगी. 

मुख्य बातें विजन 2030 परियोजना

उत्तर प्रदेश के वृंदावन क्षेत्र में अब यातायात को और भी सुगम बनाने के लिए विजन 2030 के माध्यम से पांच सड़कों का पुनर्निर्माण और चौरीकरण करवाया जाएगा इसमें दो नए मार्ग स्थापित किए जाएंगे जिसमें वृंदावन के मार्ग पर वाहनों के बढ़ते दबाव को लेकर नगर निगम ने 320.60 करोड रुपए की धनराशि निर्माण कार्य करने की योजना तैयार की है जिसमें विजन 2030 के अंतर्गत मथुरा और वृंदावन में 31000 करोड रुपए से लगभग लगभग 100 से अधिक योजनाएं आने वाले 5 साल में विकसित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: CM योगी ने स्कूल छोड़ने को मजबूर पंखुड़ी की पढ़ाई का उठाया जिम्मा, कहा– अब फीस की चिंता नहीं

इस दौरान मथुरा और वृंदावन के मार्ग पर भी सगुमता सुनिश्चित की गई है. तथा कारोबार के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे. मथुरा और वृंदावन आने वाले श्रद्धालु की वजह से मार्गो पर साल दर साल काफी दबाव बढ़ता जा रहा है अब इसी के अंतर्गत नगर निगम ने वृंदावन के पांच प्रमुख मार्गो की दशा सुधारने और चौड़ीकरण की भूमिका तैयार की है जिसमें एनएच-19 सुगरख  गांव मार्ग होते हुए सड़क चौड़ीकरण करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Gratuity rules : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब NPS कर्मचारियों को भी मिलेगी 20 लाख तक ग्रेच्युटी, जानिए नए नियम

भारी ट्रैफिक दबाव जाम की समस्या घटेगा

इस निर्माण कार्य को लेकर हाईवे से वृंदावन जाने वाले वाहन आसानी से पहुंच पाएंगे और जाम की स्थिति किसी भी परिस्थिति में उत्पन्न नहीं होगी. अब इसके अलावा ओमेक्स सिटी से राम लाल चौराहे तक सड़क का निर्माण कार्य, मांट, वृंदावन से जहांगीर मार्ग का चौड़ीकरण और वृंदावन परिक्रमा मार्ग से जैत वाया देवी आटस मार्ग का चौड़ीकरण शामिल किया गया है. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ बहादुर श्याम ने कहा है कि विजन 2030 के अंतर्गत 320.60 करोड रुपए की धनराशि की लागत से 5 मार्ग का विकास सुनिश्चित किया गया है.

यह भी पढ़ें: कानपुर के रोहन त्रिपाठी बने कर्नल, तीन पीढ़ियों से देश सेवा की परंपरा कायम

जिसमें प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर को भेजा जा चुका है मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा यह है कि प्रदेश को बेहतर सड़क उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता होगी क्योंकि आए दिन व्यापारी और कारोबारी को तथा आने जाने वाले वाहन को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए और उन्हें दैनिक कार्य को करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई की असुविधा न हो इसी विचार को लेकर हम यूपी के कई जिलों का सड़कों की स्थिति में व्यापक सुधार कर रहे हैं जिससे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को डिजिटल बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जगह होगा पुल का निर्माण, 30 से ज्यादे आवास किए जाएंगे ध्वस्त

On