यूपी में इन गाँव के बैनामों पर रोक, गुजरेगा लिंक Expressway

यूपी में इन गाँव के बैनामों पर रोक, गुजरेगा लिंक Expressway
यूपी में इन गाँव के बैनामों पर रोक, गुजरेगा लिंक Expressway

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक नया लिंक एक्सप्रेसवे निर्मित किया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रक्रिया अब तेज़ी से आगे बढ़ रही है. सबसे पहले भूमि अधिग्रहण का काम शुरू किया गया है.

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने इस परियोजना से जुड़ी ज़मीन की लगातार बढ़ती खरीद-फरोख्त को देखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है. प्राधिकरण ने लिंक एक्सप्रेसवे की अधिसूचित ज़मीन पर बैनामा (खरीद-बिक्री) पर पूरी तरह रोक लगा दी है. अगर इस प्रतिबंध के बाद कोई ज़मीन खरीदी या बेची जाती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में अगले महीने ज्यादा आएगा बिजली का बिल, जाने वजह

56 गांवों की ज़मीन पर बनेगा एक्सप्रेसवे

यह नया लिंक एक्सप्रेसवे लगभग 56 गांवों की भूमि पर तैयार होगा. इसमें गौतमबुद्ध नगर के 8 गांव और बुलंदशहर जिले के 48 गांव शामिल हैं. बुलंदशहर में भी यह परियोजना कई तहसीलों को कवर करेगी जिसमें खुर्जा, सियाना और शिकारपुर प्रमुख हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में सामूहिक विवाह योजना का विस्तार, 2025 में रिकॉर्ड लक्ष्य तय

इस एक्सप्रेसवे की कुल चौड़ाई 120 मीटर होगी. यह गंगा एक्सप्रेसवे से बुलंदशहर के सियाना इलाके में 44.3 किलोमीटर की दूरी पर शुरू होगा और यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21, यानी फिल्म सिटी के पास आकर जुड़ जाएगा. पहले यह रास्ता यमुना सिटी के रिहायशी सेक्टरों को पार करता था, जिससे लोगों को परेशानी होती. परंतु अब इस रूट का नया अलाइनमेंट तैयार किया गया है, जिससे सेक्टरों को बचाते हुए इसे सीधे सेक्टर-21 से जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन में बड़ा बदलाव, अब इस स्टेशन से चलेगी ट्रेन

पहले इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 83 किलोमीटर रखी गई थी, लेकिन अब उसे दोबारा प्लान कर छोटा किया गया है. इस महत्वपूर्ण लिंक एक्सप्रेसवे की लागत लगभग 4000 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह योजना यूपी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है, क्योंकि इसके निर्माण से नोएडा एयरपोर्ट से पूरे प्रदेश में तेज़ यात्रा हो सकेगी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में इस जगह बनेगा पुल, जाने कब से होगा शुरू

गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक निर्मित किया जा रहा है. जब यह यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा, तो नोएडा एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के ज़रिए आगरा से ग्रेटर नोएडा तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा. यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर-28, 29, 32 और 33 से भी इस लिंक एक्सप्रेसवे का सीधा संपर्क होगा. इससे कार्गो के ट्रक और मालवाहक वाहन नोएडा एयरपोर्ट तक बहुत ही आसानी से पहुंच सकेंगे. इसके अतिरिक्त, देश और विदेश से आने वाले यात्री मेरठ होते हुए सीधे प्रयागराज तक भी आसानी से जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: 31 ज़मीन मालिकों की सहमति से बना रास्ता, यूपी के इस जिले में फ्लाईओवर को मिली रफ्तार

On