यूपी में इस एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन में बड़ा बदलाव, अब इस स्टेशन से चलेगी ट्रेन

यूपी में इस एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन में बड़ा बदलाव, अब इस स्टेशन से चलेगी ट्रेन
Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश: अब रामबाग रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन को प्रयागराज जंक्शन से संचालित किया जाएगा. रेलवे विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह फैसला यात्रियों के लिए बेहतर मैनेजमेंट व सुविधा के लिए लिया गया है और इससे स्टेशन पर भीड़-भाड़ भी कम होगी.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 30 जून 2025 से यह बदलाव लागू किया गया है. इस ट्रेन का संचालन मुजफ्फरपुर से होगा और रामबाग स्टेशन के बजाय यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर ठहराव करेगी. इसके अतिरिक्त, 1 जुलाई 2025 से यह ट्रेन प्रयागराज से रवाना होगी और रामबाग रेलवे स्टेशन पर इसका स्टॉपेज नहीं रहेगा.

ट्रेन नंबर में परिवर्तन

इस ट्रेन के नंबर में भी परिवर्तन किया जा रहा है. फिलहाल यह ट्रेन नंबर:- 12537/12538 है, लेकिन एक सितंबर 2025 से यह बदलकर 14111/14112 हो जाएगा. इस परिवर्तन की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना देखनी पड़े.

यह भी पढ़ें: Press Club Basti Election 2025: बस्ती प्रेस क्लब में महिला सदस्य समेत कुल 30 ने किया नामांकन, दांव पर कईयों की प्रतिष्ठा

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं:-

यह भी पढ़ें: SRMU के छात्र परेशान, हजारों रुपये लेटफीस! कल स्टूडेंट्स करेंगे आंदोलन, यूनिवर्सिटी चुप

  • प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, और पार्किंग की सुविधा बेहतर है.
  • लंबी दूरी की ट्रेन होने के कारण यात्री अब मुख्य स्टेशन से चढ़ और उतर सकेंगे.
  • ट्रेन के समय और रूट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, सिर्फ स्टेशन और नंबर में परिवर्तन हुआ है.
On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।