दिल्ली ही नहीं, बस्ती भी चपेट में! AQI 273 के साथ शहर की हवा बनी 'ज़हर'

पटाखों से बढ़ा धुआं
त्योहार के दौरान पटाखों के कारण वातावरण में धुआं और जहरीले कण फैल गए. इससे शहर की हवा में प्रदूषण का स्तर अचानक बढ़ गया. आसमान में धुंध जैसी परत दिखने लगी है और सांस लेने में लोगों को दिक्कत महसूस हो रही है. लोगों के घरों के अंदर तक यह जहरीली हवाएं पहुंच चुकी हैं.
स्वास्थ्य पर भारी असर
वायु प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा के मरीजों पर पड़ रहा है. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग इस त्योहार के मौसम में कम से कम पटाखे फोड़े व शाम के समय घर से बाहर निकलने से बचें. इसके अतिरिक्त मास्क का उपयोग करें.
बस्ती जिले में भारी मात्रा में पटाखे फोड़े गए हैं जिसके कारण बादलों में सफेद धुएं साफ नजर आ रहे हैं, ऐसी स्थिति में यह हवाएं जितना इंसानों के लिए हानिकारक है उसी प्रकार पशु पक्षियों के लिए यह हवा विश्व का काम करती हैं. दिवाली जैसे त्योहारों में सरकार हाथ मुँह बंद कर बैठ जाती है, भारी मात्रा में पटाखे की बिक्री की जाती है. आपको यह भी बता दे कि देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350+ पहुंच चुका है.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।