बस्ती में 777 बेघर परिवारों को मिलेगा अपना पक्का घर, जानें किसे मिलेगा फायदा

बस्ती में 777 बेघर परिवारों को मिलेगा अपना पक्का घर, जानें किसे मिलेगा फायदा
बस्ती में 777 बेघर परिवारों को मिलेगा अपना पक्का घर, जानें किसे मिलेगा फायदा

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित बस्ती जिले के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के अंतर्गत 777 नए आवासों का लक्ष्य तय किया है. इस योजना का उद्देश्य ऐसे परिवारों को घर उपलब्ध कराना है, जिनके पास खुद का घर नहीं है. पात्र परिवारों का चयन तय मानकों के आधार पर किया जाएगा और चयनित लाभार्थियों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी. इससे जिले में कई बेघर परिवारों के सिर पर जल्द ही स्थायी छत की उम्मीद जग गई है.

ग्रामीण इलाकों में तेज हुआ आवास निर्माण कार्य

सरकार गरीब और कमजोर वर्गों को आवास उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. पिछले वित्त वर्ष में बस्ती जिले के 889 लाभार्थियों को नए घरों की सौगात मिल चुकी है. योजना की विशेषता यह है कि घरों का आवंटन परिवार की महिला मुखिया के नाम पर किया जाता है, जिससे महिलाओं को भी स्वामित्व और सम्मान मिल रहा है.

विभिन्न योजनाओं के तहत तय हुआ लक्ष्य

इस साल मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 65 और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 713 आवासों का लक्ष्य तय किया गया है. वर्ष 2024-25 में भी जिले में 889 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति मिली थी, जिनमें से 797 मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत 151 आवासों में से 146 का कार्य पूर्ण हो चुका है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर- सिद्धार्थनगर से लेकर मेरठ-पानीपत तक नया एक्सप्रेसवे, यूपी का सबसे लंबा रूट तय

वर्गवार आवास आवंटन की तैयारी

परियोजना निदेशक, जिला अभिकरण राजेश कुमार ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि "चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार से नया लक्ष्य प्राप्त हो गया है. मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के 45 और अनुसूचित जाति वर्ग के 27 आवास बनाए जाएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 190 आवास सामान्य वर्ग के लिए, 110 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, 180 निराश्रित वर्ग में सामान्य श्रेणी के और 132 आवास अनुसूचित जाति वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं."

यह भी पढ़ें: जल्द बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, गोंडा-बस्ती-गोरखपुर रेल मार्ग पर काम अंतिम चरण में

बेघर परिवारों के लिए नई उम्मीद

इन योजनाओं से न केवल गरीबों को घर मिलेगा, बल्कि उन्हें सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा भी प्राप्त होगी. सरकार का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद परिवार के पास अपना पक्का घर हो, जिससे वह गरिमा और आत्मनिर्भरता के साथ जीवन जी सके.

यह भी पढ़ें: बस्ती में पुराने दिनों की गूंज: गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी में 22 अक्टूबर को पूर्व छात्र मिलन समारोह

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।