यूपी को मिली नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें रूट, किराया और टाइमिंग
-(1).png)
यूपी में राज्य सरकार ने रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए रेल मंत्री को विभिन्न दिशाओं में दिशा निर्देश दिया है जिसमें अब वाराणसी और मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है जिसमें यह ट्रेन 783 किलोमीटर का सफर 11 घंटे 50 मिनट में तय करने की उम्मीद की जा रही है इस ट्रेन का एसी चेयर कार का किराया तथा एग्जीक्यूटिव क्लास का शुल्क 3525 तय किया गया है.
इस शहर को मिला नया वंदे भारत ट्रेन
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है जिसमें वाराणसी को एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भेंट किया गया है अब इसके साथ-साथ ही वाराणसी में प्रारंभ होने वाली तथा गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर सात में तब्दील हो गई है अब वर्तमान समय में पूरे देश में कुल 150 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं दे रही हैं जिसमें नई ट्रेन न केवल यात्रियों की सेवा बढ़ेगी अपितु शैक्षिक तथा व्यापारिक कनेक्टिविटी को भी आगे बढ़ावा मिलेगा.
खेल सामग्री खासकर क्रिकेट बैट के लिए फेमस मेरठ जिले से या कनेक्टिविटी दोनों शहरों के लिए अधिक से अधिक लोगों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है नए बंदे भारत ट्रेन को नंबर 22490/22489 मेरठ सिटी लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जा रहा है. इस ट्रेन में कुल आठ कोच को व्यवस्थित किया गया है जिसमें एक चेयर कर और एग्जीक्यूटिव चेयर कार शामिल किया गया है एसी चेयर कार का किराया 1915 कैटरिंग चार्ज सहित है उसके बाद एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3525 कैटरिंग चार्ज सहित तय किया गया है.
जानिए किन-किन स्टेशनों पर होगा ठहराव
अब इस कड़ी में यह ट्रेन मेरठ सिटी वाराणसी मेरठ सिटी के बीच संचालित की जाएगी जिसका संचालन 27 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो गई है अब यह ट्रेन 783 किलोमीटर की दूरी को तय करेगी तथा कुल 11 घंटे 50 मिनट में अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचेगी जिसमें यात्रा मार्ग में या ट्रेन अयोध्या धाम जंक्शन से होकर गुजरेगी मेरठ वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर पांच प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव के साथ-साथ तय किया जाएगा अब यह स्टेशन अयोध्या, हापुड़, मुरादाबाद, लखनऊ एनआर तथा बरेली तय किया गया है.
22490 मेरठ और वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह करीब 6:35 पर मेरठ सिटी से रवाना हो जाएगी तथा शाम करीब है 6:25 पर वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी फिर उसके बाद 22489 वाराणसी मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह करीब 9:10 पर वाराणसी जंक्शन से रवाना होगी फिर उसके बाद रात में करीब 9:05 पर मेरठ सिटी आसानी से पहुंचेगी. अब मेरठ वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेसवे से वाराणसी, मेरठ, लखनऊ और अयोध्या जैसे धार्मिक तथा ऐतिहासिक शहरों में पर्यटन को भी गति मिलेगा अब यहां ट्रेन छात्रों के लिए शैक्षिक संस्थानों तक पहुंच आसान भी बनाएगी इसके साथ-साथ क्षेत्रीय व्यापार को भी नई गति का मौका मिलेगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।