UP डिफेंस कॉरिडोर: 6 जिलों में 61 रक्षा इकाइयों को ज़मीन, विकास को नई उड़ान
-(1).png)
यूपी में जिलेभर में निर्माण हो रहा विपिन रावत रक्षा औद्योगिक गलियारों के काम को तीव्र गति देने के लिए राज्य सरकार ने करीब करीब 58 करोड रुपए से भी ज्यादा की धनराशि जारी की है. इस राशि से गलियारों के भीतर सड़क तथा जल निकासी का निर्माण किया जाएगा अब रक्षा क्षेत्र में प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए यह गलियारा महत्वपूर्ण साबित होगा.
प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए गलियारा महत्वपूर्ण
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में झांसी में निर्माण हो रहा जनरल विपिन रावत रक्षा औद्योगिक गलियारा का कार्य को रफ्तार देने के लिए शासन की तरफ से प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण को करीब करीब 58 करोड रुपए से अधिक की जारी करवाया जा रहा है जिसमें इस राशि से गलियारा के अंदर 30 मीटर चौड़ी सड़कें चारदिवारी, जल निकासी और 10 गेट का निर्माण करवाया जाएगा.
गलियारे के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद चहारदीवारी का निर्माण अभी तक नहीं किया जा पाया था अब प्रदेश को रक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए अलीगढ़, झांसी, आगरा, चित्रकूट, कानपुर नगर, राजधानी लखनऊ में 6 नोड की स्थापना करने की तैयारी की जा रही है. अब परियोजना के अंतर्गत यूपीडा राजधानी लखनऊ में करीब करीब 396 एकड़ और आगरा में 278 एकड़, अलीगढ़ में 399 एकड़, झांसी में 2686 एकड़, चित्रकूट में 707 एकड़, कानपुर नगर में 551 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है.
कई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना
अब इस कड़ी में अभी तक सभी नोड में रक्षा इकाइयों की स्थापना और औद्योगिक गलियारों के विकास के लिए 5017 एकड़ भूमि यूपीडा ने उपलब्ध करा ली है जिसमें रक्षा औद्योगिक इकाइयों को करीब करीब 70% भूमि आवंटित की जाएगी जिसमें औद्योगिक इकाइयों के लिए भूखंड का आकार करीब करीब ढाई से तीन एकड़ के बीच में तय किया गया है यूपीडा ने बीते दिनों में भूखंडों की दर भी तय कर लिया है अब अलीगढ़ नोड में 4005 रुपए वर्ग मीटर, कानपुर नगर में 1316 रुपए, आगरा नोड में 2739 रुपए, चित्रकूट रोड में 860 रुपए, लखनऊ नोड में 1716 रुपए, झांसी नोड में 529 रुपए प्रति वर्ग मीटर भूखंड किधर निर्धारित की गई है.
इधर बीते सप्ताह तक सभी 6 नोड में निवेश को लेकर 177 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया जा चुका है इसके साथ-साथ ही 61 इकाइयों की भूमि आवंटित की जा चुकी है अब ब्रह्मोस एयरोस्पेस, भारत डायनेमिक्स और अदाणी डिफेंस जैसी 9 इकाइयों का संचालन प्रारंभ किया गया है 15 अन्य इकाइयां अगले साल तक संचालन प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।