बस्ती में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ थीम पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम

बस्ती में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ थीम पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम
basti breaking news basti news

महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत सितंबर माह में 10 दिवसीय विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को बस्ती जिले के बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मुस्लिमा खातून, सहायक अध्यापिका श्रीमती शबाना अंजू, श्रीमती आरिफा खातून, श्रीमती सुप्रभा पांडेय मौजूद रहीं. महिला कल्याण विभाग से डी.एम.सी. श्रीमती साधना अग्रहरि, जेंडर स्पेशलिस्ट श्रीमती रमा यादव और वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर श्रीमती वंदना मिश्रा ने छात्राओं व स्टाफ को महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया.

बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर भी समझाए गए. साथ ही महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वूमेन पावर लाइन 1090 और आपातकालीन नंबर 112 की जानकारी विस्तार से दी गई.

यह भी पढ़ें: बस्ती: सेंट्रल एकेडमी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया, छात्रों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti