यूपी में अब गांवों से मिलेंगी परिवहन की 48ऑनलाइन सेवाएं, CM योगी करेंगे लोकार्पण
1.png)
वार्षिक समारोह से होंगे एलान
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में परिवहन अधिकारियों का दो दिवसीय वार्षिक समारोह शनिवार से शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समारोह का उद्घाटन करने वाले है. इसी मंच से वे परिवहन विभाग और राज्य सड़क परिवहन निगम की करीब 12 से ज़्यादा योजनाओं की शुरुआत करेंगे.
बस अड्डों का निर्माण
लखनऊ के विभूति खंड समेत प्रदेश के 23 स्थानों पर बस अड्डे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर निर्मित किए जाएंगे. इनमें से 5 बस अड्डों का शिलान्यास इसी समारोह में होना है.

महिला सशक्तीकरण
परिवहन निगम में 2 हजार महिलाओं को कंडक्टर की नौकरी दी गई है. इन महिला कर्मचारियों को समारोह में महिला सशक्तीकरण का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा.
बस सेवा का विस्तार
इस कार्यक्रम में डबल डेकर बसों का संचालन बढ़ाने की घोषणा होगी. 4 नई डबल डेकर बसें शुरू की जाएंगी, जिन्हें बाराबंकी से हैदरगढ़ और बाराबंकी से कमता होते हुए स्कूटर इंडिया तक संचालित किया जाएगा. लखनऊ में पहले से इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस चल रही है, अब और इलेक्ट्रिक बसें भी जोड़ी जाएंगी.
इलेक्ट्रिक और सामान्य बसें
सरकार द्वारा 551 नई बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिनमें वातानुकूलित, सामान्य और इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं. ये सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. इससे शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।