यूपी-बिहार यात्रियों के लिए खुशखबरी, छपरा से आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अमृत भारत ट्रेन

विशेष ट्रेन बनेगी अमृत भारत
वर्तमान में इस रूट पर छपरा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पहले से ही चलाई जा रही है. अब इसी ट्रेन को अमृत भारत की आधुनिक रेक लगाकर चलाया जाएगा. इससे यात्रियों को अधिक आराम और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
शुरुआत में एनईआर के यांत्रिक विभाग ने पिट (ट्रेन की तकनीकी जांच का स्थान) उपलब्ध न होने का कारण देकर इस ट्रेन के संचालन पर आपत्ति जताई थी. लेकिन रेलवे बोर्ड ने इस आपत्ति को मानने से इनकार कर दिया और साफ निर्देश दिया कि ट्रेन को हर हाल में अमृत भारत रेक के साथ संचालित किया जाए.
रेक का आगमन और जांच
रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद अमृत भारत की एक रेक छपरा भेजी गई. बुधवार को यह रेक गोरखपुर होकर छपरा पहुंची. ट्रेन के साथ यांत्रिक और परिचालन विभाग के कर्मचारियों के अलावा अन्य तकनीकी स्टाफ भी छपरा पहुंचा है. अब यह टीम ट्रेन की तकनीकी जांच और सभी बिंदुओं का विस्तार से परीक्षण करेगी.
यह बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया में होने वाली जनसभा में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।