यूपी में चौड़ी होंगी मुख्य सड़कें, स्मार्ट सिटी के लिए 50 करोड़ का प्रोजेक्ट

यूपी में चौड़ी होंगी मुख्य सड़कें, स्मार्ट सिटी के लिए 50 करोड़ का प्रोजेक्ट
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी तथा मुख्य मार्ग चौड़ीकरण करने की कवायद करने का दिशा निर्देश दिया है जिसमें मुख्य सड़क मार्गों से लेकर बाहरी रिंग रोड तक कई परियोजनाएं तथा एक साथ क्रियान्वित की जा रही है अब यातायात में सुधार मार्गों की विश्वसनीयता तथा आवागमन समय में उल्लेखनीय कमी भी आएगी जिसमें पर्यावरण संरक्षण जैसे पहलुओं पर भी आवश्यक रूप से ध्यान दिया जा रहा है. 

शहर को बनाया जाएगा स्मार्ट सिटी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना में शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही है जिसमें सुभाष चौक से बावली चौक तक सड़क चौड़ी होने के साथ-साथ जर्जर विद्युत पोल और तार बदलकर पथ प्रकाश व्यवस्था को और भी बेहतर करने की उम्मीद की जा रही है जिसमें फुटपाथ के दुकानदारों को स्थाई जगह भी आसानी से मिलेगी अब इसके लिए नगर पालिका प्रशासन की तरफ से तैयारी तीव्र कर दी गई है जिसमें शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर पालिका की ओर से 50 करोड रुपए की धनराशि आवश्यक रूप से खर्च करने की भूमिका बनाई गई है.

जिसमें अब इसके लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत पडरौना नगर पालिका परिषद की ओर से शहर को स्मार्ट सिटी करने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है अब शासन को भेजे गए प्रस्ताव में सुभाष चौक से बावली चौक स्थित महाराणा प्रताप चौक तक रामकोला रोड को चौड़ा करके नए सिरे से नाला का निर्माण कर अलग से पाथवे बनाया जाएगा जहां दिन के समय पर लोग पैदल आ जा सकेंगे इसके अलावा सुबह के समय शहर के लोग टहल भी पाएंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी का नया शहर लखनऊ-नोएडा को देगा टक्कर, किसानों को मिलेगा चार गुना मुआवजा

चोडी़करण होगा शहर का मुख्य सड़क

अब इस कड़ी में शासन को भेजे गए प्रस्ताव में शहर के जलकर परिसर में हॉल निर्माण की योजना भी की जाएगी इसके अलावा भी शहर के सभी मोहल्ले में सीवरेज और जल निकासी योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, पेयजल व्यवस्था योजना, वंदन योजना और नगरी तालाब तथा पोखर संरक्षण योजना आदि को भी शामिल किया जा चुका है अब यही नहीं नगर के मुख्य चौराहों का सुंदरीकरण, स्मार्टपोल और एलईडी लाइट, पार्कों का सुंदरीकरण, सेफ सिटी से सीसीटीवी कैमरा की स्थापना, नगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य, वार्डों में पिक और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, सिग्नल लाइट की स्थापना स्मार्ट सिटी को बनाने के लिए की जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में सड़कों पर दौड़ेंगी ई-बसें, ग्रीन ट्रांसपोर्ट की ओर कदम

अब इसके साथ-साथ ही सोलर बेंच, सोलर पार्क और स्मार्ट बिन की स्थापना भी योजना में शामिल किया जा चुका है. फुटपाथ पर संचालित दुकानों को भी हटाकर उन्हें शहर में स्थाई दुकान भी दे दिया जाएगा अब इसके लिए शहर में जमीन की तलाश प्रारंभ करवा दी गई है शहर के सुभाष चौक स्थित अंबेडकर पार्क को छोड़ दें तो अन्य कोई टैक्सी स्टैंड नहीं है जबकि बस स्टेशन के सामने, जटाहा रोड, कठकुइयां मोड, रामकोला रोड, मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर अस्थाई टैक्सी स्टैंड बना हुआ है इसके चलते यहां हर दिन लोगों को जाम की समस्या से परेशान होना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: यूपी की Ramswaroop University विवाद: एक क्लिक में जानें अब तक की पूरी जानकारी

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।