यूपी के इन जिलों में सड़कों पर दौड़ेंगी ई-बसें, ग्रीन ट्रांसपोर्ट की ओर कदम
1.png)
यूपी में राज्य सरकार ने कैबिनेट ने दिन मंगलवार को 2 सितंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक की है जिसमें राजधानी और औद्योगिक नगरी को महत्वपूर्ण तोहफा दिया है इस महत्वपूर्ण फैसले से पूरे शहर की तस्वीर बदलने की तैयारी की जा रही है इस कैबिनेट बैठक में तमाम समस्याओं पर बातचीत भी हुई है और उसे जल्द से जल्द निवारण करके पूरे शहर को चमकाया जाएगा.
योगी कैबिनेट में महत्वपूर्ण लिया गया फैसला
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राजधानी लखनऊ और कानपुर के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है इस दौरान कैबिनेट की बैठक में दोनों जिलों के 10-10 रूट पर प्राइवेट इलेक्ट्रिक बस संचालित करने का प्रस्ताव को अनुमोदन मिल गया है अब यह जानकारी नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने दी है कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस प्रस्ताव में शर्मा ने बताया है कि नगरों में आने वाले लोग जो आसपास के इलाकों से लोग आते जाते हैं
उनके परिवहन की सुविधा को बेहतर निर्माण के लिए यह प्रस्ताव दिया था की प्राइवेट ऑपरेटर को हम लोग लाइसेंस दें तथा वह लोग बस संचालित करें इस दौरान सरकार उनको कोई आर्थिक सपोर्ट नहीं देगी सिर्फ इलेक्ट्रिक चार्जिंग की व्यवस्था आवश्यक रूप से दी जाएगी प्रयोग के रूप में कानपुर तथा राजधानी के 10 रूट, कुल 20 रूट पर इस तरह के सुविधा देने का निर्णय लिया गया है. शर्मा ने आगे कहा है कि वर्तमान समय में 15 नगर निगम में 743 इलेक्ट्रिक बस का संचालन किया जा रहा है.
राजधानी और औद्योगिक नगरी में क्या-क्या होगा रूट
अब कानपुर तथा लखनऊ में सभी इलेक्ट्रिक बस होगी एक बस की कुल कीमत 10 करोड़ के आसपास तय की गई है. अब थोड़ा उनकी जो चार्जिंग की व्यवस्था की गई है उस पर खर्च किया जाएगा 12 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट होगा उनका किराया तय करने का अधिकार सरकार के पास ही होगा लखनऊ में चारबाग से बाराबंकी, बालागंज से मोहनलालगंज, कमता से एयरपोर्ट, बालागंज से विराज खंड, चारबाग से देवा, घंटाघर से माल थाना, चारबाग से कुर्सी, स्कूटरिया से इंजीनियरिंग कॉलेज, दुबग्गा से गंगागंज तथा घंटाघर से संडीला तक इन 10 रूट पर इलेक्ट्रिक बस संचालित की जाएगी.
इसी क्रम में औद्योगिक नगरी कानपुर में रामदेवी से जहानाबाद, घंटाघर से मूसानगर, फजलगंज से ऊरा, कानपुर रेलवे स्टेशन से आईआईटी, घंटाघर से अकबरपुर, कानपुर रेलवे स्टेशन से घाटमपुर, कानपुर रेलवे स्टेशन से बिनकी, कानपुर रेलवे स्टेशन से बिठूर कानपुर सिटी से सर्कुलर रोड पर बस संचालित की जाएगी अब दोनों ही जिलों में सभी रूट पर 10-10 बस संचालित की जाएगी.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।