यूपी में इस रूट पर 280 करोड़ से बिछेगी नई रेलवे लाइन

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गोंडा जिले में रेल यातायात को सुगम व बेहतर बनाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने एक बड़ी योजना को हरी झंडी दे दी है. इस योजना के अंतर्गत मनकापुर से टिकरी स्टेशन के बीच ट्रैक का दोहरीकरण किया जाएगा. इसके साथ ही झिलाही से टिकरी के बीच वाई आकार की नई रेल लाइन बिछाई जाएगी. इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 280 करोड़ 17 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
भूमि अधिग्रहण से शुरू होगी प्रक्रिया
रेलवे विभाग ने अधिसूचना जारी कर स्पष्ट किया है कि सबसे पहले इस परियोजना के लिए आवश्यक जमीन अधिग्रहित की जाएगी. भूमि प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही रेल पटरी बिछाने का कार्य आगे बढ़ेगा. विभाग का लक्ष्य है कि सितंबर महीने के समाप्त होते-होते काम को गति दे दी जाए. रेलवे की निर्माण इकाई ने 28.37 किलोमीटर लंबाई वाली इस लाइन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
अधिकारियों द्वारा जानकारी
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि "इस परियोजना का काम बहुत जल्द शुरू किया जाएगा. यह योजना क्षेत्र के लोगों के लिए यातायात और कनेक्टिविटी के लिहाज से लाभदायक साबित होगी."
यात्रियों को होगा सीधा लाभ
इस योजना से मनकापुर से टिकरी के बीच डबल ट्रैक बनने से अयोध्या धाम जाने वाली ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. यात्रियों को लंबे समय तक स्टेशनों पर रुकना नहीं पड़ेगा और ट्रेनों का क्रॉसिंग पर इंतजार भी खत्म हो जाएगा. इसके साथ ही झिलाही से टिकरी के बीच निर्मित होने वाली वाई आकार की लाइन से गोंडा और मनकापुर के बीच आने-जाने वाली ट्रेनों को इंजन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस परिवर्तन से लगभग 45 मिनट का समय बचेगा.
अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी के लिए होगा फायदा
नई लाइन तैयार होने के बाद अयोध्या धाम की ओर जाने वाली कई ट्रेनें अब टिकरी होकर संचालित की जाएंगी, जिससे यात्रियों का करीब 40 मिनट का अतिरिक्त समय बचेगा. इतना ही नहीं, प्रयागराज और वाराणसी से सीधे गोंडा तक ट्रेनों के संचालन का भी सीधा रास्ता रहेगा. इस परियोजना से यात्रियों को तेज़ और सुविधाजनक यात्रा तो मिलेगी, साथ ही मालगाड़ियों की आवाजाही भी आसान हो जाएगी.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।