अयोध्या और गोंडा के बीच सफर आसान, 273 करोड़ से बनेगा सेतु

अयोध्या और गोंडा के बीच सफर आसान, 273 करोड़ से बनेगा सेतु
अयोध्या और गोंडा के बीच सफर आसान, 273 करोड़ से बनेगा सेतु

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या के सरयू नदी पर एक नया आधुनिक पुल निर्मित कराने की तैयारी शुरू हो गई है. लगभग एक किलोमीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा इस सेतु का निर्माण किया जाएगा. इसकी लागत करीब 273 करोड़ रुपये आंकी गई है. हाल ही में हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महत्वाकांक्षी योजना को हरी झंडी दे दी है.

आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

सेतु निगम के उप प्रबंधक रोहित अग्रवाल ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया है कि यह सेतु यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के साथ-साथ क्षेत्रीय व्यापार और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी लाएगा. अयोध्या की अंतरराष्ट्रीय पहचान को मजबूती देने में यह परियोजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

लता चौक से नया घाट और कटरा तक होगी आसान कनेक्टिविटी

यह सेतु लता चौक को नया घाट और कटरा से सीधे जोड़ेगा. इसके बन निर्माण के बाद अयोध्या से गोंडा तक का सफर और भी आसान हो जाएगा. वर्तमान में पुराने सेतु पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में नया पुल बन जाने से यात्रा में आसानी होगी.

यह भी पढ़ें: छात्रों पर पुलिस कार्रवाई से नाराज सीएम योगी, जांच के निर्देश

स्थानीय लोगों और पर्यटकों को लाभ

नया पुल केवल अयोध्या के निवासियों के साथ-साथ यहां आने वाले लाखों पर्यटकों के लिए भी उपयोगी होगा. श्रद्धालुओं और यात्रियों को सरयू पार करने में आसानी होगी और यात्रा का समय बचेगा. साथ ही, शहर का बुनियादी ढांचा और मजबूत होगा.

यह भी पढ़ें: UP: पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने डुप्लीकेट वोटरों की जांच के दिए निर्देश

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।