UP: पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने डुप्लीकेट वोटरों की जांच के दिए निर्देश

UP: पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने डुप्लीकेट वोटरों की जांच के दिए निर्देश
UP Panchayat chunav 2025

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 को लेकर पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण-2025 की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने की.

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोग के आदेशानुसार बीएलओ और सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाए और उनका विवरण वेबसाइट पर अपडेट किया जाए. ई-बीएलओ एप का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने को कहा गया. एप से प्राप्त आवेदनों की जांच उपजिलाधिकारी करेंगे और जांच के बाद ही उन्हें अपूर्व करेंगे. एप के जरिए एएमएफ की रिपोर्ट के साथ शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने पर जोर दिया गया.

संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन खंड विकास अधिकारी, नोडल अधिकारी, तहसीलदार और उपजिलाधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण के बाद करेंगे. यह प्रक्रिया गणना पत्रक के माध्यम से पूरी की जाएगी. जिन ग्राम पंचायतों में 75 प्रतिशत से अधिक ईपी रेशियो वोटर हैं, वहां विशेष सत्यापन उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी करेंगे. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन कार्य 13 सितंबर 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए.

यह भी पढ़ें: अयोध्या और गोंडा के बीच सफर आसान, 273 करोड़ से बनेगा सेतु

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी अधिकारी जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण के लिए एक रजिस्टर तैयार करें और उसी में समाधान दर्ज करें. साथ ही मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण लेखपालों से कराया जाए. निरीक्षण के दौरान जर्जर भवन, नदी, हाईवे और रेलवे लाइन जैसे कारकों को ध्यान में रखकर रिपोर्ट तैयार की जाए.

यह भी पढ़ें: यूपी में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 120 विस्वा भूमि ध्वस्त

समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में तेजी के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti