अयोध्या में आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में तेजी के लिए जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
.jpg)
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आई0जी0आर0एस0 से प्राप्त आवेदनों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए और शिकायतकर्ता से फोन करके शिकायत की आख्या अपलोड की जाए.
जिलाधिकारी ने पेंशन की शिकायत पर सचिव और लेखपाल को निर्देशित किया कि संबंधित शिकायतकर्ता से संपर्क कर पीएम किसान सम्मान निधि और स्कालरशिप की रिपोर्ट समय से अपलोड की जाए. इसके अलावा, उन्होंने आई0जी0आर0एस0 के अंतर्गत अब तक प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्ता ढंग से निपटान करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए.
बैठक में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, सोहावल, रूदौली, रूदौली नगर पंचायत और खिरौनी नगर पंचायत की आईजीआरएस निस्तारण प्रक्रिया में देरी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई. समीक्षा के दौरान प्राधिकरण, परिवहन, विद्युत विभाग, प्रोबेशन, पुलिस, जल निगम, आबकारी, खनन, खाद्य एवं रसद, सेवायोजन, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की कार्यप्रणाली की भी जांच की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
ताजा खबरें
About The Author
