यूपी में इस हाईवे की हालत बद से बदतर, गड्ढों से जूझ रहे यात्री

यूपी में इस हाईवे की हालत बद से बदतर, गड्ढों से जूझ रहे यात्री
Uttar Pradesh News

यूपी में एक्सप्रेसवे के निर्माण से राजमार्ग काफी जर्जर हो गया है जिसमें राहगीरों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस स्कूटर इंडिया से बंथरा तक सड़क खस्ताहाल है जिसमें जल भराव के वजह से स्थिति पूरी तरीके से और भी खराब हो चुकी है भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा है कि जल भराव की वजह से मरम्मत नहीं हो पा रहा है. 

एक्सप्रेसवे के कारण से बदल गई हाईवे की तस्वीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कानपुर के बीच निर्माण हो रहा एक्सप्रेस वे की वजह से राजमार्ग को पूर्ण रूप से जर्जर कर दिया है जिसमें स्कूटर इंडिया से बंथरा और बंथरा से जुनाबगंज तक सड़क पूरी तरीके से धसने और जर्जर होने की समस्या उत्पन्न हो चुकी है यहां पर चलना भी काफी मुश्किल हो चुका है भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वालों की शिकायतें लगातार सामने आ रही है जिसमें शनिवार के दिन 11:40 पर आसपास स्कूटर इंडिया के पास निगरानी की गई यहां पर देखा गया है कि बंथरा बाजार पहुंचते ही जर्जर सड़क चार पहिया वाहन को पूरी तरीके से हिला देता है

जिसमें बंथरा में सिकंदरपुर के आसपास जल भराव, सड़क की बजरी और बैलास्ट तक निकल आई है बंथरा में दो और चार पहिया वाहन की गति बिल्कुल अपने आप ही धीमी हो जाती है क्योंकि यहां जाम पहले से आपको दिखाई दे पाएगा वाहन चालक इस पर 400 मीटर दूरी को धीमे-धीमे पार करते हैं. जिसमें दोनों तरफ की सड़क की बजरी उखड़ गई है जिसमें गड्ढे भी हो गए हैं तथा उबड़ खाबड़ सड़क पर चलने के लिए वहां की गति बढ़ाना आसान नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी को मिली नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें रूट, किराया और टाइमिंग

15 मिनट का सफर हो गया मुश्किल

अब इस कड़ी में दो किलोमीटर का सफर तय करने में 15 मिनट भी लग जा रहा है राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी कानपुर में एक्सप्रेस में निर्माण में लगी एजेंसियों की ढिलाई की वजह से इन सड़कों की मरम्मत किसी भी तरीके से नहीं हो पा रही है जिसमें तर्क दिया जा रहा है कि बरसात और एलिवेटेड रोड का काम होने से सड़क निर्माण का समय नहीं मिल पा रहा है जिसमें रात में ट्रैफिक का लोड की वजह से बताया जा रहा है. आगे बताया गया है कि पिछले दो महीने से सड़क की स्थिति काफी आगे तक खराब हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर होकर दौड़ेंगी दो नई अमृत भारत ट्रेनें

बंथरा में राजेश्वरी क्लॉथ हाउस के आसपास जल भराव होने लोगों को परेशानी उठाने भी पड़ रही है भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अफसर ने कहा है कि स्थानीय लोगों ने अपने घरों का पानी प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन नाले में कनेक्ट कर लिया है अब इसकी वजह से पानी सड़कों पर भी आ चुका है तथा सड़क खराब पूरी तरीके से हो गई है प्राधिकरण और एक्सप्रेस वे के काम में लगी कार्यदायी एजेंसियों का कहना है कि जल भराव से सड़क के मरम्मत करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इससे राहगीरों को परेशानी भी लगातार उठानी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी का नया शहर लखनऊ-नोएडा को देगा टक्कर, किसानों को मिलेगा चार गुना मुआवजा

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।