गोरखपुर होकर दौड़ेंगी दो नई अमृत भारत ट्रेनें

गोरखपुर होकर दौड़ेंगी दो नई अमृत भारत ट्रेनें
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए विभिन्न प्रयास कर रहे हैं जिसमें भारतीय रेलवे का नेटवर्क वर्तमान में अधिक मजबूत सुरक्षित तथा आधुनिक किया जा रहा है अब यह विकास यात्रियों तथा माल परिवहन दोनों के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है भारतीय रेलवे नेटवर्क को अधिक सक्षम बनाने के लिए लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. 

अमृत भारत संचालित करने का उम्मीद जगा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में छपरा आनंद विहार स्पेशल तथा छपरा अमृतसर स्पेशल को अब अमृत भारत की रेक लगाकर संचालित करने की तैयारी की जा रही है इस दौरान छपरा आनंद विहार एनईआर की पहली अमृत भारत होगी अब रेक भेजने को रेलवे बोर्ड ने दिशा निर्देश दिया है जिसमें जल्द से जल्द ही दो नई अमृत भारत ट्रेन गोरखपुर मार्ग होकर संचालित की जाएगी.

जिसमें पूर्व में चल रही छपरा आनंद विहार स्पेशल तथा छपरा अमृतसर स्पेशल ट्रेन को अमृत भारत का रेक लगाकर संचालित किया जाएगा अब रेलवे बोर्ड ने यांत्रिक विभाग की आपत्ति को खारिज करते हुए छपरा आनंद विहार वाया गोरखपुर अमृत भारत संचालित करने की मंजूरी दे दी है बोर्ड ने अमृत भारत की एक-एक रेक छपरा भेजने का भी दिशा निर्देश दे दिया है अब यह एनईआर की पहली अमृत भारत ट्रेन होगी.

यह भी पढ़ें: अब प्राइवेट चलेगी ट्रेन! गोमती नगर बना यूपी का पहला निजी रेलवे स्टेशन

स्पेशल ट्रेन के लिए 280 रिजर्व कोच की तैयारी 

अब इस कड़ी में इसके अलावा छपरा अमृतसर स्पेशल ट्रेन में 20 अक्टूबर से टिकट की बुकिंग भी बंद करवा दी गई है इस ट्रेन को भी अमृत भारत की रेक से संचालित करने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है अब पिछले दिनों पूर्वोत्तर रेलवे के परिचालन विभाग ने पांच स्पेशल ट्रेनों को अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में संचालित करने का प्रस्ताव यांत्रिक विभाग को भेजो गया था लेकिन अब यांत्रिक विभाग ने पिट लाइन ना होने की वजह से हवाला देकर आपत्ति लगा दी थी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में बनेगी 81 KM लंबी रेल लाइन, 47 गांव जुड़ेंगे – 12 स्टेशन और 58 पुल होंगे तैयार

लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने दो स्पेशल ट्रेन को अमृत भारत की रेक लगाकर संचालित करने की भी मंजूरी दे दी है अब दोनों ट्रेनों को चलाने में कोई भी दिक्कत नहीं आ पाएगी क्योंकि इन्हें पूर्व में चल रही स्पेशल ट्रेन के समय पर ही संचालित किया जाएगा अब त्यौहार में स्पेशल ट्रेन के लिए रेल प्रशासन ने तैयारी प्रारंभ कर ली है अब रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पर पूर्वोत्तर रेलवे में 280 रिजर्व कोच रखा गया है जिसमें इस स्पेशल ट्रेन बनकर आवश्यकता अनुसार दिल्ली तथा मुंबई के लिए संचालित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ से छपरा तक 200 से ज्यादा ट्रेनें दौड़ेंगी, फोरलेन रेल प्रोजेक्ट को हरी झंडी

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।