बस्ती: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर डायट सभागार में शिक्षकों का सम्मान

बस्ती: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर डायट सभागार में शिक्षकों का सम्मान
basti breaking news basti news

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में गुरुवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें  विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल रहे। मुख्य अतिथि, डायट प्राचार्य और बीएसए अनूप कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डायट की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। डायट प्राचार्यध्सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बस्ती मंडल द्वारा मुख्य विकास अधिकारी का बैज अलंकरण तथा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। बीएसए ने सीडीओ और डायट प्राचार्य को पुस्तक भेंट की।

मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षक ही समाज की आत्मा होते हैं। बच्चों के भविष्य को गढ़ने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका अतुलनीय है। डायट प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक दिवस हमें यह संदेश देता है कि शिक्षक समाज का सबसे बड़ा मार्गदर्शक है। समाज में हमेशा अच्छे शिक्षकों व डाक्टरों की आवश्यकता रहेगी। बीएसए ने कहा कि शिक्षक दिवस गुरुजनों को सम्मान देने और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का अवसर है।

कार्यक्रम में सेंट्रल स्क्वेयर फाउंडेशन से कृतज्ञ अनिका, आदित्य, फैजान आदि विशेष अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को एसआरजी आशीष श्रीवास्तव, अंगद पाण्डेय, सुरभि ओझा, मीना शर्मा, भारती शुक्ल, अनामिका सिंह, शाहिद सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
      इस अवसर पर डायट प्रवक्ता वंदना चौधरी, अमन सेन, डॉ. गोविंद प्रसाद, डॉ. ऋचा शुक्ला, कुलदीप चौधरी, अलीउद्दीन, मो.इमरान, शशि दर्शन त्रिपाठी, सरिता चौधरी, वर्षा पटेल, डॉ.रविनाथ डायट प्रशिक्षु अंशु, पलक, विशाल, सूरज, अमरेंद्र, ज्ञानेन्द्र, सच्चिदानंद, वैष्णवी, महिमा आदि उपस्थित रहे।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti