बहराइच में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध, कालाबाजारी पर कड़ी निगरानी

जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि वर्तमान में बहराइच जिले में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हैं. जिले में कुल 2329 मीट्रिक टन यूरिया, 5189 मीट्रिक टन डीएपी, 3867 मीट्रिक टन एनपीके और 13147 मीट्रिक टन सिंगल सुपर फॉस्फेट मौजूद है. अब तक जिले में 60,976 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है.
डॉ. यादव ने बताया कि गत मंगलवार को जिले में 541 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया. जिले की 63 उर्वरक बिक्री केन्द्रों और 11 सहकारी समितियों में पंडरी और श्योढ़ा पर 500-500 बोरी तथा बालापुर, हरदी, भवानीपुर, नसोहरा, ललाई बाग गोपीचंदपुर जैसी समितियों पर 300-300 बोरी यूरिया भेजी जा रही है.
जिला प्रशासन ने उर्वरक की कालाबाजारी पर भी कड़ी निगरानी रखी है. अब तक 3 व्यक्तियों और 1 उर्वरक विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, 5 व्यक्तियों को जेल भेजा गया और 12 लोगों के लाइसेंस निरस्त किए गए. इसके अलावा 26 विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित किया गया है. सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी और पुलिस के साथ समन्वय कर सतत निगरानी की जा रही है.
डॉ. यादव ने किसानों से आग्रह किया कि वे यूरिया को एडवांस में जमा करके न रखें. जिले में सभी समितियों और विक्रय केन्द्रों पर पुलिस, राजस्व और कृषि विभाग की देख-रेख में उर्वरक वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर और सही मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ताजा खबरें
About The Author
