यूपी के इस जिले को मिला 89.80 करोड़ का तोहफा, अब आसान होगी औद्योगिक पहुंच

डोमनपुर से फतेहपुर सीमा तक बनेगी नई सड़क
सरकार ने डोमनपुर से फतेहपुर जिले की सीमा तक लगभग 13 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की अनुमति दी है. यह सड़क करीब 19.87 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाएगी. इसके निर्मित हो जाने से 100 से अधिक गांव सीधे प्रयागराज हाईवे और फतेहपुर जिले से जुड़ जाएंगे. इससे ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
पहले रोका गया था प्रोजेक्ट, अब मिली हरी झंडी
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार, यह सड़क परियोजना पहले चरण में प्रस्तावित थी, लेकिन उन्नाव में गंगा पुल के पास आई बाढ़ से सड़क बह जाने के बाद इस पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी. अब हालात सामान्य होने पर सरकार ने फिर से स्वीकृति दे दी है. वर्तमान में 1 किलोमीटर हिस्से को छोड़कर बाकी 13 किलोमीटर तक सड़क निर्माण की मंजूरी दी गई है.
विधानसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप से मिली मंजूरी
जानकारी के अनुसार, यह सड़क उन्नाव के बीधापुर से होते हुए डोमनपुर, प्रयागराज हाईवे से फतेहपुर सीमा तक जाती है. बाढ़ में सड़क बह जाने के कारण परियोजना अधर में लटक गई थी. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के हस्तक्षेप से इस मार्ग को पुनः स्वीकृति मिल गई है. अब कानपुर से फतेहपुर सीमा तक 19.80 करोड़ रुपये की लागत से सड़क बनाई जाएगी, जिससे 100 से अधिक गांवों की आबादी को सीधा लाभ पहुंचेगा.
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इन तीनों सड़कों का निर्माण करेगा. अधिशासी अभियंता रविदत्त कुमार ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. दीपावली से पहले इस स्वीकृति को विकास का बड़ा तोहफा माना जा रहा है, जिससे कानपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नई ऊर्जा और रफ्तार आएगी.
.jpg)
औद्योगिक और ग्रामीण क्षेत्रों को होगा लाभ
नई सड़क के निर्मित होने से डिफेंस नोड से जुड़े औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच आसान हो जाएगी. साथ ही ग्रामीण किसानों को अपनी फसलों को मुख्य बाजारों तक ले जाने में सुविधा होगी. यह मार्ग बुंदेलखंड की तरफ जाने वालों के लिए एक वैकल्पिक रास्ता भी प्रदान करेगा.
दो अन्य सड़कों का चौड़ीकरण भी होगा
वित्त समिति ने कालपी रोड पर भाटिया होटल तिराहे से भौती बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 36 करोड़ रुपये और कल्याणपुर-शिवली मार्ग निर्माण के लिए 34 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इन दोनों परियोजनाओं के पूरे होने के बाद जिले की यातायात व्यवस्था और सुगम हो जाएगी.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।