UP की इस नदी पर दो जिलों के बीच बनेगा जल मार्ग, हटाए जाएंगे ये पांटून पुल, इस जगह बनेगी जेटी
Prayagraj Varanasi News:
Leading Hindi News Website
On
Prayagraj Varanasi News: महाकुंभ के अवसर पर वाराणसी और प्रयागराज के मध्य में 230 किलोमीटर लंबे गंगा जलमार्ग का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्रूज चलाने की सुविधा उपलब्ध होगी. इस जलमार्ग के निर्माण का उद्देश्य दोनों शहरों के बीच गंगा के विस्तृत प्रवाह क्षेत्र का लाभ उठाना है. हालांकि, क्रूज के संचालन के लिए एक निश्चित मार्ग का निर्धारण किया जाएगा.
close in 10 seconds