गोरखपुर से जम्मू के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें रूट

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के यात्रियों के लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है. गर्मियों की छुट्टियों में अंबाला और जम्मूतवी की ओर सफर करने वाले लोगों को अब राहत मिलने जा रही है.
कब और कितनी बार चलेगी ट्रेन?
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस विषय पर जानकारी दी है कि ट्रेन को 2 बार दोनों ओर से संचालित किया जाएगा. ट्रेन नंबर:- 05193 (छपरा से उधमपुर), यह ट्रेन 21 जुलाई और 28 जुलाई को छपरा से रवाना होगी. ट्रेन नंबर:- 05194 (उधमपुर से छपरा), वापसी की ट्रेन 23 जुलाई और 30 जुलाई को शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन से चलेगी.
यात्रा का समय व मार्ग
ट्रेन नंबर:- 05193 छपरा से दोपहर 2 बजे संचालित होकर थावे, कप्तानगंज होते हुए रात 8:50 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी. इसके बाद यह ट्रेन खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बरेली, सहारनपुर और अंबाला कैंट होते हुए अगली रात 9:05 बजे उधमपुर (शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन) पहुंच जाएगी.
ट्रेन नंबर:- 05194 उधमपुर से रात 12:10 बजे प्रस्थान करेगी. यह जम्मूतवी, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा और बस्ती होते हुए अगले दिन रात 1:15 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी. गोरखपुर से चलकर यह कप्तानगंज और थावे होते हुए सुबह 8 बजे छपरा पहुंच जाएगी.
कोच व्यवस्था कैसी होगी?
इस समर स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए अलग-अलग तरह के कोच लगाए गए हैं:-
- सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4 कोच
- सामान्य कुर्सीयान के 4 कोच
- वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच
- शयनयान (स्लीपर) के 5 कोच
- एसी तृतीय इकोनॉमी के 10 कोच
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।