गोरखपुर की यह सड़के होंगी स्मार्ट, देखें रूट

उत्तर प्रदेश: शहर में ट्रैफिक जाम और आवागमन की परेशानी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम विशेष योजना पर कार्य कर रहा है. सड़कें पक्की होने के साथ-साथ अब स्मार्ट भी बनेंगी. मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना (सीएम ग्रीन योजना) के अंतर्गत नई पहल शुरू की जा रही है.
नगर निगम की योजना है कि जिन क्षेत्रों में हर दिन भारी ट्रैफिक रहता है, वहां चौड़ी और हाईटेक सड़कें निर्मित की जाएं. नगर आयुक्त अमित शर्मा ने इस विषय पर जानकारी दी कि सरकार को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें कुछ मुख्य मार्गों को चुना गया है जहां स्मार्ट रोड को निर्मित किया जाएगा.
यह सड़कें मजबूत तो होंगी ही, बल्कि इन पर दोनों ओर पैदल चलने के लिए फुटपाथ, ड्रेनेज और स्ट्रीट लाइट की भी सुविधा होगी. शहर के कुछ क्षेत्र जैसे टीडीएम स्कूल, ट्रांसपोर्ट नगर, गणेश चौराहा, यूनिवर्सिटी रोड, और कचहरी चौराहा पर ट्रैफिक की स्थिति काफी गंभीर है. आए दिन जाम, गड्ढे और अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या बनी रहती है. इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने विशेष रूप से उन क्षेत्रों को चुना है जहां आम लोगों का आवागमन अधिक रहता है.
कहां-कहां बनेंगी ये सड़कें?
- गणेश चौराहा से यूनिवर्सिटी चौराहा, अंकुर ज्वेलर्स, एचपीपी स्कूल होते हुए हरिओम नगर तिराहा तक 1300 मीटर की सड़क को ₹28.60 करोड़ रुपए में निर्मित किया जाएगा.
- स्पोर्ट्स कॉलेज रोड से इंजीनियर बनर्जी का मकान, जायसवाल मार्ट, पुलिस चौकी तक 1100 मीटर की सड़क को ₹24.20 करोड़ रुपए में निर्मित किया जाएगा.
- कचहरी चौराहा से शास्त्री चौक होते हुए बेतियाहाता चौराहे तक 775 मीटर की सड़क को ₹17.05 करोड़ रुपए में निर्मित किया जाएगा.
- टीडीएम स्कूल से प्रेमचंद पार्क होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक 1800 मीटर की सड़क को ₹45.10 करोड़ रुपए में निर्मित किया जाएगा.
- इन चारों सड़कों पर कुल ₹115 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
इस निर्माण से यातायात व्यवस्था सुचारू होगी, लोगों को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिलेगी, सड़कों के किनारे फुटपाथ होने से पैदल यात्रियों को लाभ होगा, सफर आसान व सुरक्षित होगा, पानी की निकासी स्मार्ट स्ट्रीट लाइट से शहर की खूबसूरती बढ़ेगी.