यूपी में इन पाँच स्टेशन पर जल्द शुरू होगा काम, बढ़ेगी ऊंचाई

उत्तर प्रदेश: अब ट्रेनों का सफर और भी आरामदायक व सुरक्षित होने वाला है. रेलवे लगातार अपने सिस्टम को बेहतर बनाने की दिशा में विशेष कार्य कर रहा है. नई तकनीक और तेज रफ्तार वाले कोच (एलएचबी कोच) अब ज्यादातर ट्रेनों में लगाए जा रहे हैं.
इन आधुनिक कोचों के लिए स्टेशन प्लेटफार्म का ऊंचा होना आवश्यक है, जिससे यात्रियों को चढ़ने-उतरने में परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर-मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल ने एक बड़ा फैसला लिया है. मंडल के कई छोटे रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी.
कानपुर के 5 स्टेशन शामिल
रेलवे ने कुल 27 स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया है. इनमें कानपुर जिले के पांच स्टेशन जो की चकेरी, चंदारी, रूमा, मैथा और रसूलाबाद शामिल हैं. इन स्टेशनों पर अब प्लेटफार्म की औसत ऊंचाई 2 फीट 6 इंच तक की जाएगी, जिससे नए अपग्रेडेड कोच प्लेटफार्म से आसानी से जुड़ सकें.
एलएचबी कोच क्यों हैं खास?
जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे में लगातार अपग्रेड का कार्य चल रहा है. अब पुराने कोच की जगह पर लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाए जा रहे हैं. ये कोच ज्यादा मजबूत होते हैं और 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं. इनकी सुरक्षा तकनीक भी बेहतर होती है. रेलवे की योजना है कि साल 2030 तक सभी ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाए जाएंगे. इसी परिवर्तन से प्लेटफार्म को भी नए कोच के अनुसार किया जा रहा है.