UP: इस जगह 4 करोड़ रुपए से पुल का निर्माण शुरू

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित अमेठी और रायबरेली जिले को जोड़ने वाले महराजगंज-इन्हौना रूट पर मौजूद पुराने और टूट चुके पुल की मरम्मत का कार्य अब शुरू हो गया है. यह पुल लंबे समय से खराब हालत में था और बहुत पतला भी था, जिससे दोनों जिलों के लोगों को प्रति दिन जाम और परेशानी का सामना करना पड़ता था.
लोक निर्माण विभाग (PWD) को सरकार से इस पुल की मरम्मत के लिए बजट मिल गया है. विभाग ने पुल की स्थिति को देखते हुए पहले प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा था, जिसके बाद 4 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. अब यह पुल नए तरीके से बनाया जाएगा और इसकी चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी. पहले पुल की चौड़ाई 6 मीटर थी, जिसे अब बढ़ाकर 7 मीटर किया जा रहा है.

अब इस पुराने और जर्जर हो चुके पुल की मरम्मत शुरू हो चुकी है. इससे यात्रा में आसानी होगी ही, साथ ही समय की भी बचत होगी और जाम की परेशानी से भी राहत मिलेगी.
महराजगंज-इन्हौना रूट से प्रति दिन 20 हजार से भी ज्यादा लोग यात्रा करते हैं. यह रास्ता अमेठी के कई इलाकों जैसे सेमरौता, इन्हौना, तिलोई और मोहनगंज को सीधे जोड़ता है. इसी रास्ते से भारी और हल्के वाहन भी निकलते हैं, जिसके कारण जाम लग जाता था. पुल कैर गांव के पास नइया नाले पर बना है, जो काफी ज्यादा कमजोर हो चुका था.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह ने इस विषय पर जानकारी दी कि निर्माण कार्य 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. काम पूरा होने के बाद पुल पर गाड़ियों की आवाजाही पहले से कहीं बेहतर और सुरक्षित हो जाएगी.