गोरखपुर से लखनऊ हाईवे होगा सिक्सलेन! जिलों को मिलेगी रफ्तार

गोरखपुर से लखनऊ हाईवे होगा सिक्सलेन! जिलों को मिलेगी रफ्तार
Uttar Pradesh News

यूपी में सड़क चौड़ीकरण पहले चाहे वह महत्वपूर्ण राजमार्ग का विस्तार हो, एक्सप्रेस निर्माण, रिंग रोड, बाईपास निर्माण और ग्रामीण सड़कों का नवीनीकरण सभी स्तरों पर आम जनता तथा यात्रियों को स्पष्ट रूप से लाभ मिल रहा है यह यात्रा समय में कमी, जीवन गुणवत्तापरक सुधार तथा आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की योजनाएं हैं.

गोरखपुर और राजधानी लखनऊ हाईवे को 6 लेने में तब्दील

उत्तर प्रदेश में अयोध्या जिले के सांसद अवधेश प्रसाद ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात किया है जिले में सड़कों का जाल बिछाने की अपील किए जाने की खबर सामने आई है उन्होंने ढेमवा पुल की सड़क दोबारा बनाने की मांग किया है. इस कड़ी में मुलाकात करके जिले में सड़कों का जाल बिछाने के लिए प्रस्ताव दे दिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में हर गाँव में हर दिन पहुचेंगे प्रशासनिक अधिकारी

जिसमें गोरखपुर और राजधानी लखनऊ हाईवे को 6 लेने में तब्दील करके अन्य मार्ग शामिल किया गया है. इस दौरान सांसद ने केंद्रीय मंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि राजधानी लखनऊ से फैजाबाद मार्ग होते हुए गोरखपुर तक जाने वाली हाईवे पर वाहनों का अटूट दबाव लगातार तीव्र गति से बढ़ रहा है जिसमें इस मार्ग को सिक्स लेन किया जाना आती ही आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: 10 लाख से ज्यादे रुपए का बना है घर तो यूपी के इस जिले में देना पड़ेगा टैक्स

सड़क निर्माण का आश्वासन

इस योजना के माध्यम से उन्होंने रायबरेली अयोध्या से प्रभात नगर से शाहगंज का हैरिंग्टनगंज मार्ग होते हुए अलीगंज तक, मिल्कीपुर, अमीनागंज से रुदौली मार्ग होते हुए भेलसर हाईवे तक फोरलेन, मिल्कीपुर पेट्रोल पंप से हैरिंग्टनगंज, खजुरहट, इलाहाबाद और अयोध्या तक फोरलेन, थाना रौनाही से ड्योढ़ी, घोड़वल इमामगंज तक टू लेन, रायबरेली और अयोध्या राजमार्ग से सुचितागंज बाजार, नवाबगंज तक फोरलेन निर्माण करने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें: 10 करोड़ रुपए से यूपी में चौड़ा होगा यह मार्ग, जाम से मिलेगी राहत

अब वहीं उसमें जर्जर हो चुका ढेमवा पुल की सड़क दोबारा निर्माण करने के लिए, सुल्तानपुर से अयोध्या राजमार्ग को फोरलेन सड़क निर्माण कार्य योजना में शामिल करने, सुल्तानपुर और अयोध्या हाईवे से मसौधा शुगर मिल के बगल से जाने वाला मार्ग सड़क को फोरलेन बनाने की मांग की जा रही है सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री ने सभी सड़क का निर्माण करवाने का आश्वासन दे दिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट से चलेगी लखनऊ के लिए नईं इंटरसिटी एक्सप्रेस

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।