यूपी के इस जिले में हर गाँव में हर दिन पहुचेंगे प्रशासनिक अधिकारी

यूपी के इस जिले में हर गाँव में हर दिन पहुचेंगे प्रशासनिक अधिकारी
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने सभी अधिकारी को दिशा निर्देश दिया है कि जन समस्याओं का समयबद्ध, पारदर्शी तथा संवेदनशील समाधान सुनिश्चित आवश्यक रूप से किया जाए. जिसमें यह निर्देश जनता दर्शन, समीक्षा बैठकों तथा प्रशासनिक आदेशों के अंतर्गत से बार-बार दोहराया जा रहा है. जिसमें सभी स्तरों पर अधिकारियों को जन समस्याओं के प्रति सक्रियता, संवेदनशील तथा उत्तरदायित्व का संदेश दिया है.

जनता शिकायतों का लोकल स्तर पर निस्तारण

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में जनता दर्शन के जरिए शिकायतें सतत सुनना तथा मूल्यांकन करना, प्रत्येक सरकारी कार्यालय में निर्धारित समय जनों के लिए सुनवाई के लिए सुनिश्चित करना, पत्राचार मॉनिटरिंग सिस्टम के अंतर्गत पारदर्शी तथा जवाबदेही बनाए रखना यह सारी बातें एक मीटिंग में कही है. यूपी के अंबेडकर नगर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि विवाद, तालाब तथा सार्वजनिक मार्गों पर जबरदस्ती कब्जा, दबंगई तथा अन्य समस्याओं को लेकर अब प्रशासन सख्त रवैया अपनाने जा रही है.

यह भी पढ़ें: 10 लाख से ज्यादे रुपए का बना है घर तो यूपी के इस जिले में देना पड़ेगा टैक्स

जिसमें अब एसडीएम राहुल गुप्ता ने महत्वपूर्ण अभियान चलाकर हर दिन एक गांव में जाकर लोगों की शिकायतें मौके पर सुनकर तथा उन्हें तत्काल निस्तारण करने की अहम पहल प्रारंभ किया है. इस दौरान जलालपुर ब्लॉक की 115 तथा भियांव ब्लॉक की 83 ग्राम सभा में लगातार जमीन कब्जा, नाली और खड़ंजा विवाद तथा सरकारी परियोजनाओं में अनियमितता की शिकायतें व्यापक स्तर से मिल रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में खेतीहर और मजदूरों के लिए सरकार करेगी यह काम, जानिए क्या-क्या है प्लान

सख्त रवैया वाले दिशा निर्देश

इस अभियान के माध्यम से इन समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासन ने अब हर गांव जाकर समाधान करने का फैसला लिया है जिसमें एसडीएम राहुल गुप्ता ने कहा है कि वह स्वयं सुबह उठकर गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल बड़े निगरानी से करेंगे तथा हल्का लेखपाल, कानूनगो तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार की उपस्थिति में मौके पर ही समस्याओं को सुनकर कार्रवाई कर दी जाएगी. आगे उन्होंने बताया है कि यह अभियान केवल औपचारिकता नहीं अपितु समस्याओं के स्थाई समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने दिए निर्देश, बस्ती समेत इन जिलों की बनेंगी सड़के

इस दौरान एसडीएम ने कहा है कि ग्रामीण को बार-बार तहसील आने की जरूरत अब कम पड़े. अब उसके लिए प्रशासन खुद उनके दरवाजे तक पहुंचने का कार्य करेगी इससे एक ओर लोगों की शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाएगा और वही तहसील में लंबित मामलों की संख्या में भी काफी कमी आ जाएगी. अवैध कब्जा कमजोर वर्ग के साथ अन्याय करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु बताया गया है. जिसमें भूमि विवाद और कब्जा इलाज के लिए आर्थिक सहायता ऐसे कई मामलों में सरकार ने अधिकारियों को संवेदनशील और खरा आचरण अपने का दिशा निर्देश तय किया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को मिली एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।