यूपी के इन दो जिलो के बीच बनेगा हाईवे

यूपी के इन दो जिलो के बीच बनेगा हाईवे
यूपी के इन दो जिलो के बीच बनेगा हाईवे

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गाजीपुर जिले में नई योजना के अंतर्गत चंदौली से महराजगंज तक 45 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड हाईवे को निर्मित किया जाएगा. यह सड़क सीधे वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से जुड़ जाएगी, जिससे पूरे क्षेत्र को बेहद लाभ होगा.

यात्रियों को लंबा चक्कर लगाने से मिलेगी राहत

वर्तमान में गाजीपुर और आसपास के जिलों के यात्रियों को चंदौली जाने के लिए जमानिया, सैय्यदराजा या सैदपुर होते हुए गंगा सेतु पुल पार करना पड़ता है. बिहार से आने वालों को भी इसी रास्ते से आवागमन करना पड़ता है. इसके अलावा मऊ, गोरखपुर और शहरी क्षेत्र के लोग सैदपुर होकर चंदौली पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जिले की सड़क चौड़ी होने के लिए होगा ज़मीन अधिग्रहण

इस कारण से यात्रियों को लगभग 80 से 90 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है, जो समय और ईंधन दोनों की बर्बादी है. ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्मित हो जाने से यह परेशानी पूरी तरह समाप्त हो जाएगी.

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

नए हाईवे के निर्माण से सबसे ज्यादा लाभ यह होगा कि लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. इसके अलावा, जिस क्षेत्र से हाईवे गुजरेगा वहां सर्विस रोड का भी निर्माण किया जाएगी, जिससे नजदीकी गांव और कस्बे सीधे इससे जुड़ सकें.

350 करोड़ रुपये की लागत, थ्रीडी मॉडल हुआ तैयार

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक प्रशांत मिश्रा ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि परियोजना पर लगभग 350 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. वर्तमान में भूमि अधिग्रहण से पहले हाईवे का थ्रीडी मॉडल तैयार किया जा रहा है. इस प्रक्रिया के पूरे हो जाते ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा.

पूरे पूर्वांचल को होगा लाभ

चंदौली से महराजगंज तक निर्मित होने वाला यह ग्रीनफील्ड हाईवे दो जिलों के बीच सीधा संपर्क तो बनाएगा ही, पूरे पूर्वांचल के यात्रियों को काफी लाभ पहुंचाएगा. बिहार, गोरखपुर, मऊ और गाजीपुर से आने वाले लोग भी इस सड़क का इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे समय की काफी बचत भी होगी.

On

About The Author