अमेठी NH-128 चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, हाईवे बनेगा फोरलेन

अमेठी NH-128 चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, हाईवे बनेगा फोरलेन
Uttar Pradesh News

यूपी में हाईवे को चौड़ीकरण फोरलेन की प्रक्रिया में तीव्र गति से आगे बढ़ रही है अब मार्ग की वर्तमान स्थिति तथा विकास योजनाओं को विस्तार किया जाएगा. मार्ग की सुरक्षा, बेहतर यातायात तथा गड्ढा मुक्त सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृति प्रदान की जा रही है जिसमें मरम्मत कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाएगा.

टांडा और बांदा हाईवे चौड़ीकरण, कार्य प्रगति तथा उद्देश्य

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में टांडा और बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच128 दो लेन में स्थापित है जिसमें यह हाईवे फोर लेन में तब्दील किया जाएगा. इसी बीच क्षेत्रीय सांसद किशोर लाल शर्मा ने इस सड़क पर लगने वाले जाम की वजह से इसे अब फोर लेन में चौड़ीकरण का मुद्दा संसद में बखूबी से उठाया गया था.

यह भी पढ़ें: 72 करोड़ की योजना: काशी में आठ मॉडल सड़कें बनेंगी भूमिगत नालियों के साथ

अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्य मार्ग राज्य मंत्री अजय टम्मा ने 21 जुलाई को पत्र के अंतर्गत इसकी पुष्टि की है टांडा और बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन निर्माण होने से लोगों को आवागमन में बड़ी आसानी होगी. जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 128 को फोरलेन में परिवर्तित करने की प्रक्रिया में औपचारिक रूप से प्रारंभ की जा रही है सांसद कार्यालय में जारी बयान में बताया गया है कि अब इस मार्ग को फोरलेन में परिवर्तित करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार तीव्र गति के साथ-साथ करवाई जा रही है सांसद ने आगे कहा है कि इस मामले में उन्होंने तीन अप्रैल को ही लोकसभा में शून्य काल के दौरान पूर्व जोर तरीके से उठाया था.

यह भी पढ़ें: भारत की पहली AI ऑगमेंटेड यूनिवर्सिटी अब यूपी में, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

फोरलेन विस्तार की योजनाएं

इस योजना में अब बाद में मंत्रालय ने संज्ञान में लेते हुए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट का प्रावधान आरंभ किया है अब उन्होंने कहा है कि अब यह फोरलेन हाईवे अमेठी सहित आसपास के कई जिलों के औद्योगिक विकास, शिक्षा, व्यापार, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वरदान साबित होगा. जिसमें हजारों लोगों का आवागमन भी और भी आसान हो जाएगा. टांडा और बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के सुदृढ़करण का निर्माण कार्य पहले से ही तीव्र गति के साथ किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से स्पेशल ट्रेनों को मिलेगा रेगुलर का दर्जा

इस बीच अंबेडकर नगर के टांडा से बांदा, सुल्तानपुर, फतेहपुर, अमेठी, रायबरेली तक अलग-अलग जगह पर डामरीकरण का निर्माण कार्य किया जा रहा है फिलहाल अभी भी सड़क बनने में लंबा समय भी लग सकता है. अब इस मार्ग में फोरलेन निर्माण की योजना करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण की जाएगी यह सर्विस लेन को सुरक्षित रूप से कनेक्ट करने में भी मदद करेगी. फिलहाल के लिए पूरे हाईवे का फोरलेन निर्माण डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तथा टेंडरिंग प्रक्रिया स्तर पर है लेकिन जल्द ही इसे चौड़ा करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को मिली एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।