यूपी के इस जिले को मिली एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस

यूपी के इस जिले को मिली एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस
Uttar Pradesh News

यूपी में वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन माना जा रहा है जिसमें तेज विश्वसनीय तथा यात्रियों के प्रति अधिक सुविधा देने वाले मॉडल के रूप में विकसित हो रहा है जिसका उद्देश्य भारतीय रेल को आधुनिक बनाना तथा यात्रियों को बेहतर सुविधा का अनुभव देना है. इस दौरान यात्रियों को तेज यात्रा, आरामदायक तथा समय की बचत कई रूट्स में पहले सेंमी हाई स्पीड सेवा प्रारंभ करने वाली वंदे भारत ट्रेन है.

आधुनिक रेल सेवा का विस्तार तथा लाभ

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मेरठ से राजधानी लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सब अयोध्या मार्ग होते हुए वाराणसी तक संचालित की जाएगी वहीं हापुड़ स्टेशन पर भी इसका ठहराव आवश्यक रूप से होगा इससे यात्रियों को कभी सहूलियत मिल पाएंगी. इस दौरान मेरठ लखनऊ वंदे भारत का विस्तार कर उसे वाराणसी तक संचालित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-लखनऊ रूट: चौथी रेल लाइन को हरी झंडी, पुराने पुल से ही जुड़ेगा ट्रैक

जिसमें 22489 मेरठ और राजधानी लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 27 अगस्त को वाराणसी से मेरठ सिटी के लिए आएगी जिसमें आते समय हापुड़ जंक्शन पर शाम करीब 8:10 पर पहुंचेगी तथा रात 8:12 पर मेरठ के लिए निकल जाएगी अभी तक वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ से लखनऊ तक संचालित होती है इसको काफी समय से वाराणसी तक विस्तारित करने तथा हापुड़ में इस स्टापेज की मांग कई दिनों से की जा रही है. अब उसके बाद वंदे भारत लखनऊ से चलकर 8:58 पर हापुड़ पहुंच जाती है अब वही 9:00 बजे मेरठ सिटी के लिए रवाना होती है.

यह भी पढ़ें: गोरखधाम समेत 6 ट्रेनें अब 56 दिन नहीं जाएंगी लखनऊ होकर, रेलवे ने बदला रूट

नीतिगत दृष्टिकोण तथा विकास

इस योजना के माध्यम से मेरठ सिटी स्टेशन से लखनऊ जाते समय वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह में करीब करीब 7:08 पर आसानी से पहुंच जाएगी 2 मिनट रुकने के बाद 7:10 पर राजधानी लखनऊ के लिए आवश्यक रूप से रवाना हो जाएगी. रेल विभाग ने बताया है कि रेल श्रेणी के सुधार से पूरे नेटवर्क की विश्वसनीयता तीव्र गति से बढ़ रही है. जिसमें यात्रियों को बेहतर सुविधाएं ऑनबोर्ड वाई-फाई आधुनिक कोच समयबद्धता आदि हर प्रकार से मिल पा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में होगी बारिश, देखें अपने जिले का मौसम

आगे उन्होंने कहा है कि वंदे भारत की सौगात भारतीय रेलवे के आधुनिकरण की दिशा में एक मजबूत और ठोस कदम है यहां ट्रेन तेज सुविधाजनक तथा समय की बचत सुनिश्चित आवश्यक रूप से की जा रही है पूरे देश के दूर-दराज से इलाकों की बेहतर रेल कनेक्टिविटी संभव हो पा रही है सरकार द्वारा भारी निवेश तथा विस्तार योजनाएं वंदे भारत को सिर्फ एक ट्रेन ही नहीं अपितु संपूर्ण एक आधुनिक रेल जीवन शैली बनाने की दिशा में अग्रसर प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: 72 करोड़ की योजना: काशी में आठ मॉडल सड़कें बनेंगी भूमिगत नालियों के साथ

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।