गोरखधाम समेत 6 ट्रेनें अब 56 दिन नहीं जाएंगी लखनऊ होकर, रेलवे ने बदला रूट

उत्तर प्रदेश: उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर चल रहे कॉनकोर्स फाउंडेशन निर्माण कार्य के कारण यात्रियों को आने वाले 2 महीने तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया है. इसके कारण गोरखधाम एक्सप्रेस के साथ कुल 6 महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन बदले हुए मार्ग से होगा.
56 दिनों तक ट्रेनों के रूट में परिवर्तन
किन ट्रेनों के रूट में हुआ परीवर्तन?
- ट्रेन नंबर:- 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस — यह ट्रेन 03, 10, 17, 24 और 31 अगस्त के अतिरिक्त 07, 14 और 21 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
- ट्रेन नंबर:- 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस — यह ट्रेन 31 जुलाई से 24 सितंबर तक प्रभावित रहेगी.
- ट्रेन नंबर:- 12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस — 01 अगस्त से 25 सितंबर तक रूट में परिवर्तन किया जाएगा.
- ट्रेन नंबर:- 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस — 02, 09, 16, 23 और 30 अगस्त तथा 06, 13 और 20 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
इन सभी ट्रेनों को अब मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर रूट से संचालित किया जाएगा. पहले ये ट्रेनें मानक नगर-लखनऊ-मल्हौर होकर संचालित होती थीं.
लखनऊ स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें
इनमें से कोई भी ट्रेन लखनऊ मुख्य स्टेशन पर नहीं रुकेगी. अब यात्रियों को इन ट्रेनों में चढ़ने व उतरने के लिए ऐशबाग स्टेशन का उपयोग करना पड़ेगा.
बनारस जाने वाली 2 ट्रेनों में भी परिवर्तन
- ट्रेन नंबर:- 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस — यह ट्रेन 31 जुलाई से 24 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग से गुजरेगी.
- ट्रेन नंबर:- 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस — यह ट्रेन 01 अगस्त से 25 सितंबर तक पुराने रूट से नहीं संचालित होगी.
अब आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर-उतरेटिया मार्ग से चलेंगी. पहले ये ट्रेनें आलमनगर-लखनऊ-उतरेटिया होकर संचालित होती थीं.
इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
इन ट्रेनों का स्टॉपेज लखनऊ मुख्य स्टेशन पर न होकर, यात्रियों को आलमनगर और उतरेटिया स्टेशनों पर ही चढ़ने और उतरने की सुविधा मिलेगी.