गोरखधाम समेत 6 ट्रेनें अब 56 दिन नहीं जाएंगी लखनऊ होकर, रेलवे ने बदला रूट

गोरखधाम समेत 6 ट्रेनें अब 56 दिन नहीं जाएंगी लखनऊ होकर, रेलवे ने बदला रूट
गोरखधाम समेत 6 ट्रेनें अब 56 दिन नहीं जाएंगी लखनऊ होकर, रेलवे ने बदला रूट

उत्तर प्रदेश: उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर चल रहे कॉनकोर्स फाउंडेशन निर्माण कार्य के कारण यात्रियों को आने वाले 2 महीने तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया है. इसके कारण गोरखधाम एक्सप्रेस के साथ कुल 6 महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन बदले हुए मार्ग से होगा.

56 दिनों तक ट्रेनों के रूट में परिवर्तन 

इस निर्माण कार्य के कारण 31 जुलाई से 25 सितंबर तक यानी कुल 56 दिनों तक कई ट्रेनें अपने पुराने रास्ते से नहीं संचालित होंगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जिले की सड़क चौड़ी होने के लिए होगा ज़मीन अधिग्रहण

किन ट्रेनों के रूट में हुआ परीवर्तन?
  • ट्रेन नंबर:- 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस — यह ट्रेन 03, 10, 17, 24 और 31 अगस्त के अतिरिक्त 07, 14 और 21 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर:- 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस — यह ट्रेन 31 जुलाई से 24 सितंबर तक प्रभावित रहेगी.
  • ट्रेन नंबर:- 12555 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस — 01 अगस्त से 25 सितंबर तक रूट में परिवर्तन किया जाएगा.
  • ट्रेन नंबर:- 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस — 02, 09, 16, 23 और 30 अगस्त तथा 06, 13 और 20 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.

इन सभी ट्रेनों को अब मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर रूट से संचालित किया जाएगा. पहले ये ट्रेनें मानक नगर-लखनऊ-मल्हौर होकर संचालित होती थीं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को मिली एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस

लखनऊ स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ये ट्रेनें

इनमें से कोई भी ट्रेन लखनऊ मुख्य स्टेशन पर नहीं रुकेगी. अब यात्रियों को इन ट्रेनों में चढ़ने व उतरने के लिए ऐशबाग स्टेशन का उपयोग करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: UP डिफेंस कॉरिडोर में जमीन की नई रेट लिस्ट जारी, लखनऊ टॉप पर

बनारस जाने वाली 2 ट्रेनों में भी परिवर्तन 
  • ट्रेन नंबर:- 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस — यह ट्रेन 31 जुलाई से 24 सितंबर तक परिवर्तित मार्ग से गुजरेगी.
  • ट्रेन नंबर:- 15128 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस — यह ट्रेन 01 अगस्त से 25 सितंबर तक पुराने रूट से नहीं संचालित होगी.

अब आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर-उतरेटिया मार्ग से चलेंगी. पहले ये ट्रेनें आलमनगर-लखनऊ-उतरेटिया होकर संचालित होती थीं.

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

इन ट्रेनों का स्टॉपेज लखनऊ मुख्य स्टेशन पर न होकर, यात्रियों को आलमनगर और उतरेटिया स्टेशनों पर ही चढ़ने और उतरने की सुविधा मिलेगी.

On

About The Author