भारत की पहली AI ऑगमेंटेड यूनिवर्सिटी अब यूपी में, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

भारत की पहली AI ऑगमेंटेड यूनिवर्सिटी अब यूपी में, सीएम योगी ने किया उद्घाटन
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के उत्तर प्रदेश परिषद का उद्घाटन भव्य रूप से संपन्न हुआ है यह राजधानी लखनऊ तथा कानपुर शहर राजमार्ग पर स्थापित है. आईए इस उद्घाटन को लेकर योगी आदित्यनाथ ने क्या संबोधित किया है जानते हैं.

राज्य सरकार ने किया भव्य उद्घाटन

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आज के दिन उन्नाव में भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विश्वविद्यालय चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का उत्तर प्रदेश परिषद का उद्घाटन भव्य रूप से किया गया है जिसमें राजधानी लखनऊ और कानपुर शहर के बीचो-बीच में यह पड़ता है. अब यूनिवर्सिटी परिसर न केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सक्षम शिक्षा व्यवस्था से सुरक्षित है अपितु रोजगार और तकनीकी पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-लखनऊ रूट: चौथी रेल लाइन को हरी झंडी, पुराने पुल से ही जुड़ेगा ट्रैक

सभी कोर्सेज में इंटेलिजेंस आर्टिफिशियल पर आधारित टेक्नोलॉजी का समावेश किया गया है जिसमें नवाचार, स्टार्टअप तथा उद्यमिता को भी बढ़ावा आसानी से मिल पाएगा. इस उद्घाटन समारोह में सरकार ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, टेक्नोलॉजी और निवेश मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, सांसद राज्यसभा तथा चांसलर सतनाम सिंह संधू, उन्नाव सांसद साक्षी महाराज, यूनिवर्सिटी के एचडी जय इंदर सिंह संधू तथा प्रो चांसलर प्रो हिमानी शूद सहित देश विदेश की 20 से अधिक ज्यादा से ज्यादा प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल रहे.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में होगी बारिश, देखें अपने जिले का मौसम

Uttar Pradesh News (15) (1)

यह भी पढ़ें: 72 करोड़ की योजना: काशी में आठ मॉडल सड़कें बनेंगी भूमिगत नालियों के साथ

जानिए क्या-क्या व्यवस्थाएं की गई

अब इस कड़ी में नई यूनिवर्सिटी तकनीकी तथा रोजगार पर केंद्र शिक्षा का शानदार उदाहरण भी देखा गया है बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से लगभग लगभग 6 साल से सरकार दुनिया भर के बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान को उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए तैयारी की जा रही है जिसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी इसका जीता जागता उदाहरण है अब भारत के टॉप 5 यूनिवर्सिटीज में शुमार है. इस दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उन्नाव में 63.53 एकड़ जमीन पर स्थापित की जा रही है कैंपस में 45 कोर्स से संचालित आसानी से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को मिली एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस

जिसमें इंजीनियरिंग हेल्थ और लिबरल आर्टस, बिजनेस मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस इन सभी कोर्स को सम्मिलित किया गया है जिला उन्नाव कैंपस में बिजनेस मैनेजमेंट में 14 ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स, हेल्थ स्टीम में 6 कोर्स तथा लिबरल आर्ट्स में 7 कोर्स उपलब्ध करवाया जा चुका है. इस दौरान कैंपस में पुस्तकालय, आधुनिक प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लासरूम, छात्रावास तथा खेल के मैदान जैसी समुचित व्यवस्था और विकास की जा रही है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से स्पेशल ट्रेनों को मिलेगा रेगुलर का दर्जा

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।