72 करोड़ की योजना: काशी में आठ मॉडल सड़कें बनेंगी भूमिगत नालियों के साथ

72 करोड़ की योजना: काशी में आठ मॉडल सड़कें बनेंगी भूमिगत नालियों के साथ
Uttar Pradesh News

यूपी में कई जिलों में सड़कों का जाल बिछा कर विस्तार किया जा रहा है. जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेसवे तथा ग्रामीण सड़कों का विस्तार तथा इससे विकास से मिलने वाली लभो की समीक्षा तीव्र गति के साथ की जा रही है. अब प्रदेश एक्सप्रेसवे राज्य बनने की राह पर अग्रसर है जिसमें कई ग्रीन फील्ड और ब्राउनफील्ड परियोजनाएं पर कार्य की जा रही है. 

परिवर्तनशील की दिशा में काशी की नगरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सड़क जाल को लेकर विशेष कार्य कर रहे हैं. हाल में ही मुख्यमंत्री ग्रीन रोड अनपरा स्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम तथा सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत करीब करीब 72 करोड़ की धनराशि से आठ सड़कों का मॉडल विकसित किया जाएगा. यूपी में वाराणसी जिला की तस्वीर अब पूरी तरीके से बदल जाएगी सड़कों को उच्च गुणवत्ता के साथ-साथ दोनों ओर प्लास्टिक की पाइप स्थापित की जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को मिली एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस

जहां कुछ दूरी पर चैंबर भी स्थापित किया जाएगा गुणवत्ता की निगरानी सात विभागों की सात सदस्य टीम इस काम को करेगी. यह भूमिगत नालियों से लैस किया जाएगा पहले चरण में सिंगरा से औरंगाबाद रोड पर निर्माण कार्य को प्रारंभ किया जाएगा. इस दौरान नगर निगम प्रशासन, विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग की टीम में गठित की गई है. 

यह भी पढ़ें: भारत की पहली AI ऑगमेंटेड यूनिवर्सिटी अब यूपी में, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

करोड़ों रुपए से तैयार किया गया इंफ्रास्ट्रक्चर

जिसमें तिलक मूर्ति से भारत सेवा श्रम संघ तक, सिगरा थाना से घंटी मिल, सिगरा चौराहे से औरंगाबाद, ट्रामा सेंटर से रविदास गेट, सुंदरपुर मुख्य मार्ग से चेरियन गली, गोलघर चौराहे से अर्दली बाजार, चौराहे से गुरु धाम चौराहा तक सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा. राज्य सरकार ने कहा है कि प्रदेश में सड़क बुनियादी ढांचा अब भारत में सबसे उन्नत क्षेत्र में से एक बन चुका है नए एक्सप्रेसवे बड़े-बड़े एनएचएआई तथा ग्रामीण सड़कों का नेटवर्क मिलकर राज्य की आर्थिक गति तथा जीवन गुणवत्ता को निरंतर रूप से आगे बढ़ा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इन जिलों की यात्रा हुई आसान, रिंग रोड से जुड़े यह जिले

जिसमें बेहतर सड़के तथा कम ट्रैफिक जाम, कम प्रदूषण इसके साथ-साथ व्यापारिक अवसरों में व्यापक स्तर से वृद्धि हो रही है. जिसमें नगर से दूर बसे गांव भी मुख्य सड़कों से कनेक्ट किया जा रहे हैं जिससे सेवाओं की पहुंच सही रूप से मिल पा रही है अब उद्योग, कृषि तथा व्यापार के वहां का समय ईंधन दोनों आसानी से बचत हो पाएगी. अब इस प्रकार से पंचायत तहसील, ब्लाक स्तर पर सड़कों का नेटवर्क और भी मजबूत किया जा रहा है जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य, शिक्षा तथा कृषि बाजार तक पहुंचे और भी आसान हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में होगी बारिश, देखें अपने जिले का मौसम

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।