यूपी में इन जिलों की यात्रा हुई आसान, रिंग रोड से जुड़े यह जिले

यूपी में इन जिलों की यात्रा हुई आसान, रिंग रोड से जुड़े यह जिले
Uttar Pradesh News

यूपी में कानपुर और लखनऊ आने वाले वहां के लिए अब आउटर रिंग रोड से सीधा आवश्यक रूप से कनेक्ट किया जा रहा है जिसमें शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत करना है तथा सड़क का दबाव कम करना है जिसे यात्रियों के समय तथा ईंधन में भारी बचत हो पाए करीब करीब 15000 हल्के तथा भारी वाहनों को इससे राहत मिल पाएगी भविष्य में यह संख्या और भी बढ़ सकती है. 

कई जिलों में जाना हुआ अब और भी आसान

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में कानपुर से लखनऊ शहर आने वाले भारी और हल्का वाहन अब सीधे तौर से आउटर रिंग रोड से जोड़ दिया गया है जिसमें लखनऊ सिटी के भीतर जाकर लोगों को अपने गंतव्य तक बाराबंकी, अयोध्या, सीतापुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, हरदोई की तरफ आए दिन जाना पड़ता था लेकिन अब वह आउटर रिंग रोड की सहायता से बाहर ही बाहर अपने गंतव्य तक आसानी से जा पाएंगे. इस दौरान इसमें दो फायदा मिल सकता है एक तो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में होगी बारिश, देखें अपने जिले का मौसम

जाम की समस्या कम हो जाएगी तथा दूसरा अयोध्या जाने वाला व्यक्ति का समय ईंधन दोनों आसानी से बचत हो पाएगा वाहन चालक चंद मिनट में अयोध्या हाईवे से कनेक्ट हो पाएगा वापसी में भी अगस्त महीने के मध्य में वह यही रास्ता अपना सकता है क्योंकि दरोगा खेड़ा के पास वापसी का मार्ग अभी तीव्र गति के साथ निर्माण करवाया जा रहा है इसलिए थोड़ा इन सभी लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है. आउटर रिंग रोड पर कानपुर हाईवे से जोड़ते हुए वाहन का दबाव पहले से बढ़ भी सकता है अभी भी आउटर रिंग रोड पर भारी वाहन का दबाव 15000 के आसपास अनुमान लगाया गया है अब यह 25000 तक पहुंचाने की आशंका जताई जा रही है उतरने का मार्ग बनने के बाद इसका ग्राफ 30000 तक भी पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-लखनऊ रूट: चौथी रेल लाइन को हरी झंडी, पुराने पुल से ही जुड़ेगा ट्रैक

उन्नत तकनीकी सुविधाएं तेज तथा विश्वसनीय यात्रा

इस योजना के अंतर्गत इस प्रयोग से करीब 15000 भारी और हल्का वाहन को ज्यादा से ज्यादा राहत मिल पाएगी वर्तमान और भविष्य में 30 से 40000 हजार गाड़ियां इस मार्ग का आसानी से प्रयोग कर पाएंगी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इस प्रयास से तीन से 5000 देने की यात्रियों को जो अभी कानपुर रोड से लखनऊ तथा लखनऊ से कानपुर रोड जुबानगंज, बंथरा, सरोजिनीनगर आते-जाते रहते थे उनको भी आसानी से सहूलियत मिल पाएगी. इस कड़ी में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण राजधानी लखनऊ से कानपुर के बीच में एक्सप्रेसवे का काम काफी तीव्र गति से करवा रही है जिसमें दरोगा खेड़ा से थोड़ा आगे ही बढ़ते ही एलिवेटेड रोड प्रारंभ हो जाता है.

यह भी पढ़ें: UP डिफेंस कॉरिडोर में जमीन की नई रेट लिस्ट जारी, लखनऊ टॉप पर

जो बनी के पास उतरा है वही कानपुर से राजधानी लखनऊ आने वाले भारी तथा हल्का वाहन ग्रीन फील्ड का प्रयोग करते हुए बनी के पास एलिवेटेड रोड पर चढ़ेंगे तथा दरोगा खेड़ा से पहले उतर लेंगे. इस दौरान राजधानी लखनऊ अब आना होगा वही सीधे लखनऊ आ जाएंगे अन्यथा दरोगा खेड़ा से ही आउटर रिंग रोड के मध्य अलग-अलग जिलों के लिए चले ही जाएंगे भविष्य में यहां पर पुलिस चौकी भी निर्माण कार्य हो सकता है इस निर्माण को करने वाली एजेंसी उतारने के मार्ग को निर्माण के साथ-साथ ही रोड की कनेक्टिविटी में अधूरा पड़ा फ्लाईओवर भी बना रही है

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को मिली एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।