यूपी में इस जिले की सड़क चौड़ी होने के लिए होगा ज़मीन अधिग्रहण
-(1).png)
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गाजीपुरा से जंगीपुर तक वाराणसी-बलिया रूट को चौड़ा करने की योजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. महराजगंज से रौजा-जंगीपुर तक की सड़क 60 फीट से ज्यादा चौड़ी बनाई जाएगी. इसके लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सर्वे कर रहा है. अब यह निश्चित किया जाएगा कि कितनी जमीन सरकारी है और कहां निजी जमीन का अधिग्रहण करना है.
डिवाइडर और बिजली के खंभे हटेंगे
सीएम योगी ने दिया था आदेश
हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर की सड़कों को चौड़ा करने का आदेश दिया था. पीडब्ल्यूडी ने वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से जुड़े इस मार्ग पर माप-तौल का काम शुरू कर दिया है. यह सड़क पहले राष्ट्रीय राजमार्ग थी, जिसे 2015-16 में लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया था.
2 चरणों में पुरा होगा निर्माण
चरण-2:- भुतहिया टांड से लंका, विशेश्वरगंज, रौजा जमानियां मोड़, जंगीपुर होते हुए फोरलेन से जोड़ा जाएगा.
किन-किन जगहों पर होगा असर
सड़क चौड़ीकरण कराने के समय महाराजगंज, लंका, विशेश्वरगंज, सकलेनाबाद और जंगीपुर जैसे क्षेत्रों में कई इमारतें प्रभावित होंगी. इसके अलावा अगर ये इमारतें सरकारी जमीन पर बनी होंगी तो मुआवजा नहीं दिया जाएगा, हांलांकि निजी भूमि पर बनी इमारतों के लिए विभाग मुआवजा देगा.