यूपी के इस जिले में यह प्रमुख सड़क 7 मीटर होगी चौड़ी, अगले महीने से शुरू होगा काम

यूपी के इस जिले में यह प्रमुख सड़क 7 मीटर होगी चौड़ी, अगले महीने से शुरू होगा काम
यूपी के इस जिले में यह प्रमुख सड़क 7 मीटर होगी चौड़ी, अगले महीने से शुरू होगा काम

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर से चौरासी बाबा धाम जाने वाला संपर्क मार्ग का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. इस सड़क को अब 7 मीटर चौड़ा किया जाएगा. कुल 17.71 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 10 किलोमीटर लंबा मार्ग तैयार किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इसका फिर से सर्वे कराने के बाद निर्माण की तकनीकी मंजूरी भी दे दी है. 

पीछले साल ही मिल चुकी थी मंजूरी 

यह परियोजना धर्मार्थ योजना के अंतर्गत शामिल की गई थी और बीते वित्तीय वर्ष में सरकार की तरफ से इस मार्ग को चौड़ा करने की मंजूरी मिल चुकी थी. परंतु वित्तीय वर्ष समाप्त होने के कारण समय पर कार्य शुरू नहीं हो सका था.

यह भी पढ़ें: यूपी में बनेगा इंटरनेशनल एग्री हब, नोएडा एयरपोर्ट के पास 50 एकड़ में होगी शुरुआत

टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है पूरी

लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क निर्माण के लिए 17.71 करोड़ रुपये का बजट निश्चित करते हुए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. निर्माण में किसी प्रकार की रुकावट न हो, इसके लिए विभाग ने फिर से सर्वे करवाया और आवश्यक तकनीकी मंजूरी भी जारी कर दी है.

बरसात के बाद शुरू किया जाएगा कार्य

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि सड़क निर्माण की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जैसे ही बरसात समाप्त होगी, वैसे ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

ढाई मीटर और चौड़ी होगी सड़क

वर्तमान में यह मार्ग करीब 3.5 मीटर चौड़ा है, जिसे बढ़ाकर 7 मीटर तक किया जाएगा. इससे चौरासी बाबा धाम की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत तो मिलेगी ही, साथ ही आसपास के ग्रामीणों के लिए भी यात्रा आसान होगी.

हर दिन आते हैं हजारों लोग

यह मार्ग काफी व्यस्त रहता है. विभाग के मुताबिक, इस रास्ते से प्रति दिन लगभग 10 हजार लोग आते-जाते हैं. ऐसे में इसका चौड़ीकरण लंबे समय से आवश्यक था.

On

About The Author